in

Gurugram News: झारखंड में फोन से भरी गाड़ी लूटी, मेवात में छिपाई पेटियां, 1300 मोबाइल बरामद Latest Haryana News

Gurugram News: झारखंड में फोन से भरी गाड़ी लूटी, मेवात में छिपाई पेटियां, 1300 मोबाइल बरामद  Latest Haryana News

[ad_1]

आरोपी फरार, केस दर्ज, बरामद मोबाइलों की ढाई करोड़ कीमत

गाड़ी चालक ने षडयंत्र के तहत दिया वारदात को अंजाम

संवाद न्यूज एजेंसी

तावड़ू/नूंह। अपराध जांच शाखा तावडू की टीम ने झारखंड से लूटे गए करीब ढाई करोड़ के मोबाइल को नूंह के गांव सकारस से बरामद किया है। हालांकि, इस दौरान आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए। इस मामले में चार नामजद सहित गिरोह से कई अन्य लोगों के विरुद्ध फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तावडू सीआईए प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि तावडू सीआईए की एक टीम गश्त के दौरान बॉडी कोठी मोड़ पर मौजूद थी। उसी समय पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि इरफान, रिजवान, शहिदा निवासी नौसेरा और गाड़ी चालक जाकिर निवासी कुलावट राजस्थान अपने साथियों के साथ मिलकर झारखंड के गांव गहिरा जिला धनबाद से मोबाइल से भरी एक अमेजन की गाड़ी को लूटकर और उसका लॉक तोड़कर उसमें रखी रेडमी फोन की करीब 63 पेटियों को लेकर मेवात आए हुए हैं। आरोपी चालक वारदात को अंजाम देकर गाड़ी को वहीं छोड़कर आ गया। इस संबंध में गाड़ी चालक जाकिर पर थाना गोविन्दपुर जिला धनबाद में मुकदमा भी दर्ज है। आरोपियों ने मोबाइल की पेटियों को गांव साकरस निवासी इरफान के मकान में छिपाया हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने इरफान के मकान पर दबिश दी, इस दौरान सभी आरोपी भाग गए। मकान की तलाशी लेने पर उसमें रेडमी के अलग-अलग मॉडल के मोबाइल से भरी करीब 63 पेटियां मिली। जब मोबाइलों की गिनती की गई तो उनमें करीब 1300 मोबाइल फोन बरामद हुए। सीआईए प्रभारी ने बताया कि कुछ पेटियों में कम मोबाइल फोन भी मिले। सभी आरोपियों के खिलाफ फिरोजपुर झिरका पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा।

लूट की वारदात को झारखंड धनबाद में दिया था अंजाम

सीआईए थाना प्रभारी ने बताया कि झारखंड के धनबाद में गाड़ी चालक ने पूरी वारदात को 30 अक्तूबर से 4 नवंबर के बीच अंजाम दिया था। इस दौरान गाड़ी से मोबाइल और महंगे कपड़े निकाले गए थे, जिनकी कीमत साढ़े सात करोड़ रुपये थी । वारदात के बाद गाड़ी में नकली सील लगा दी गई। फिर एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी को छोड़ दिया। गुरुग्राम फरुखनगर के रहने वाले गाड़ी मालिक की शिकायत पर धनबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मामले में धनबाद पुलिस ने नूंह पुलिस से सहयोग मांगा, जिसमें तावडू सीआईए ने बड़ी भूमिका निभाते हुए गाड़ी से लूटे गए करीब ढाई करोड़ रुपये के मोबाइलों का पता लगाते हुए गांव साकरस के एक मकान में दबिश थी।

[ad_2]
Gurugram News: झारखंड में फोन से भरी गाड़ी लूटी, मेवात में छिपाई पेटियां, 1300 मोबाइल बरामद

पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम:  रिश्ते-नातों को निभाने में परमात्मा को केंद्र में रखें Politics & News

पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: रिश्ते-नातों को निभाने में परमात्मा को केंद्र में रखें Politics & News

Gurugram News: अलग-अलग स्थान पर चार सड़क हादसों में दो दोस्तों सहित पांच की मौत  Latest Haryana News

Gurugram News: अलग-अलग स्थान पर चार सड़क हादसों में दो दोस्तों सहित पांच की मौत Latest Haryana News