दो युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने के लिए मांगे थे 12.85 लाख रुपये, एयरपोर्ट बुलाया और नंबर कर दिया ब्लॉक
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। जालसाजों ने जॉर्जिया में नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों से 1.60 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने 12.85 लाख रुपये मांगे थे। पीड़ित की शिकायत के आधार पर साइबर अपराध थाना पश्चिम की पुलिस ने महिला सहित दो के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू की है।
अशोक विहार फेज-2 निवासी प्रेम बहादुर खड़का ने बताया कि वह टैक्सी में दिल्ली से नेपाल तक सवारियों को लाने व ले जाने का काम करते हैं। इसी दौरान उनकी नेपाल के जीवन लाल चौधरी से मुलाकात हुई। उसने बताया कि वह वर्किंग वीजा पर विदेश भेजता है। प्रेम बहादुर ने अपने भतीजे विवेक व निर्मल को वर्किंग वीजा पर जॉर्जिया भेजने के लिए 10 लाख रुपये में बात की। इसके बाद जीवन चौधरी ने चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित द सेटअप कंसलटेंट के कार्यालय में आकर मिलने के लिए कहा।
18 मई को वह कार्यालय में पहुंचे तो वहां स्टाफ मिला। उसके बाद प्रेम बहादुर के पास रमनदीप कौर ने फोन किया और कहा कि वर्किंग वीजा, सिक्योरिटी फीस व सेटिंग करने के लिए कुल 12.85 लाख रुपये देने होंगे। उसने पीड़ित के व्हाट्सएप नंबर पर 10 वीजा की फाइल भेज दी और 12.85 लाख रुपये ऑनलाइन भेजने के लिए कहा, लेकिन प्रेम बहादुर ने इतने रुपये भेजने से मना कर दिया और कार्यालय में जाकर बात करने की बात कही। हालांकि रमनदीप कौर के कहने पर प्रेम बहादुर ने 1.60 लाख रुपये हिमांशु नामक युवक के खाते में डाल दिए।
रमनदीप कौर ने तीन जून को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर पहुंचने के लिए कहा ताकि उनको जॉर्जिया भेजा जा सके। विवेक व निर्मल अन्य युवकों के साथ एयरपोर्ट पहुंच गए। इसके बाद दोपहर बाद 2:14 मिनट पर रमनदीप कौर ने प्रेम बहादुर का नंबर ब्लॉक कर दिया। जब प्रेम बहादुर ने दूसरे मोबाइल से रमनदीप कौर को कॉल की तो उसने रुपये वापस देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।
[ad_2]
Gurugram News: जॉर्जिया में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.60 लाख रुपये की ठगी