[ad_1]
{“_id”:”691778f55185ac305b0d0d75″,”slug”:”judo-team-trials-on-november-15-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-72176-2025-11-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: जूडो टीम का ट्रायल 15 नवंबर को”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुग्राम। गुरुग्राम जूडो संघ सीनियर टीम का ट्रायल 15 नवंबर को दौलताबाद जूडो अकादमी में लेगा। इसमें भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को 200 रुपये शुल्क के साथ आधार कार्ड और वैध जेएफआई रजिस्ट्रेशन कार्ड लाना होगा। संघ के सचिव महेंदर सिंह ने बताया कि पुरुषों और महिलाओं के लिए विभिन्न भार वर्गों में चयन किया जाएगा। पुरुष श्रेणियों में 60 से 100 किलो और उससे अधिक वजन वर्ग शामिल हैं। महिलाओं में 48 से 78 किलोग्राम तक के भार वर्ग निर्धारित किए गए हैं। खिलाड़ियों को एक किलो तक वजन में छूट दी जाएगी। ट्रायल में चुनी गई टीम 23 नवंबर को कुरुक्षेत्र में होने वाली राज्यस्तरीय सीनियर जूडो प्रतियोगिता में भाग लेगी। राज्य प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिसंबर में आयोजित होने वाली नेशनल जूडो प्रतियोगिता में हरियाणा टीम की ओर से खेलने का अवसर मिलेगा। संवाद
[ad_2]
Gurugram News: जूडो टीम का ट्रायल 15 नवंबर को


