[ad_1]
जीजा पर चाकू से वार कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
-बहन के साथ झगड़ा करने व तलाक देने की धमकी पर दिया वारदात को अंजाम
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। बजघेड़ा क्षेत्र में बहन को परेशान करने व तलाक देने की धमकी देने वाले जीजा की रविवार की सुबह आठ बजे चाकू मार कर हत्या कर दी। बजघेड़ा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। छानबीन के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि मृतक उसकी बहन को परेशान करता था और तलाक देना चाहता था।
चौमा फाटक के पास साहिब कुंज में एक युवक ने अपने जीजा की चाकू मारकर हत्या करने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरु कर दी। वहीं पुलिस की सीन-ऑफ-क्राइम, फिंगरप्रिंट की टीमों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृतक की पहचान यूपी के फिरोजाबाद निवासी 40 वर्षीय आरिफ के रूप में हुई। पुलिस को मौके पर आरिफ की चप्पल व वारदात में प्रयोग किए गए दो चाकू मिले। पुलिस को मृतक आरिफ के छोटे भाई ने बताया कि वह अपने परिवार सहित साईं कुंज न्यू पालम विहार, गुरुग्राम में किराये पर रहता है। उसका भाई आरिफ की चौमा फाटक शंकर विहार में कपड़ों की दुकान है और अपने परिवार सहित निहाल विहार गुरुग्राम में रहता था। रविवार काे आरिफ व उसकी पत्नी शबनम लडाई-झगड़ा करते हुए साथ में हलवाई की दुकान से अपने भाई की दुकान में आ गए। इसी दौरान आरिफ का साला फिरोजाबाद निवासी मोहम्मद वसीम आ गया। उसने अपने हाथ में लिए हुए चाकू से आरिफ के गले और छाती पर कई वार किए। आरिफ घायल होकर दुकान के अंदर गिर गया। जिसे शबनम ने उपचार के लिए निकट के पार्क हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ ही घंटों के बाद ही आरोपी मोहम्मद बसीम को चौमा फाटक के पास साहिब कुंज, गुरुग्राम से काबू कर लिया।
जीजा के साथ ही काम करता था आरोपी
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह अपने जीजा आरिफ की दुकान पर ही काम करता है। आरिफ व उसकी बहन शबनम का आपस में झगड़ा रहता था। आरिफ उसकी बहन को छोड़ने की बात करता था और घर भी नहीं जाता था। जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
[ad_2]
Gurugram News: जीजा पर चाकू से वार कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार