[ad_1]
2.8 किलोमीटर सड़क के किराने से झुग्गियां, दुकानें हटाईं
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से सोमवार को सेक्टर 33, 38, 32, 46, 47 के डिवाइडिंग रोड और ग्रीन बेल्ट से अवैध कब्जे हटाए गए। जीएमडीए की टीम ने दोनों ओर करीब 2.8 किलोमीटर को मुक्त कराया।
जीएमडीए के डीटीपी आरएस बाठ के नेतृत्व में प्रवर्तन विंग ने नगर निगम की टीम के नीरज, नवीन, सतेंद्र, मांगेराम (एटीपी), सुमित बूरा, आशीष त्यागी, पंकज और परवेश के साथ मिलकर ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर 38 की चहारदीवारी के साथ हुए अतिक्रमण को सफलतापूर्वक हटाया। जीएमडीए के रोड और ग्रीन बेल्ट के साथ नगर निगम की अनुमति के बिना बड़ी संख्या में झुग्गियां, दुकानें, बिना लाइसेंस के रेहड़ी-पटरी दुकान लगा रहे थे। इसके अलावा सेक्टर 33, 38, 32, 46, 47 के डिवाइडिंग रोड और ग्रीन बेल्ट से अवैध कब्जे हटाए। टीम ने 36 झुग्गी झोपड़ियां, 12 चाय की दुकानें, 25 अस्थायी दुकानें जैसे जूस, फर्नीचर, पनवाड़ी की दुकानें, फल और सब्जी विक्रेता, पेंटर्स की दुकानें, दो बिल्डिंग मैटेरियल की दुकानें, चार नर्सरी और तीन ढाबे हटाए । डीटीपी ने बताया कि तोड़फोड़ अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा। जीएमडीए जल्द ही नगर निगम को वेंडिंग जोन के कुछ स्थानों को स्थानांतरित करने की सिफारिश करेगा क्योंकि इससे यातायात से संबंधित समस्याएं पैदा हो रही हैं।
मनोज
[ad_2]
Gurugram News: जीएमडीए ने अवैध कब्जे हटाए