[ad_1]
पिनगवां। अकबरपुर में जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने बृहस्पतिवार को अपने निवास स्थान पर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं। सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और विभिन्न क्षेत्रों के लोग जिला प्रमुख के आवास पर पहुंचे और अपनी-अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाए, बिजली और अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी कई समस्याएं लंबे समय से लंबित पड़ी हैं। जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने सभी लोगों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और प्रत्येक समस्या पर विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे। जिला प्रमुख ने कहा कि जिले के हर नागरिक की सुविधा और विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि “जनता की समस्याएं हमारी जिम्मेदारी हैं।
[ad_2]
Gurugram News: जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने सुनी लोगों की समस्याएं


