[ad_1]
महिला के व्हाट्सएप पर भेजा था लिंक, छह बार में निवेश की थी राशि
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। जालसाजों ने महिला को झांसे में लेकर निवेश के नाम पर 1.30 लाख रुपये ट्रांसफर कराए हैं। जालसाजों ने महिला के व्हाट्सएप पर लिंक भेजा था। पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने साइबर अपराध थाना दक्षिण में एफआईआर दर्ज कराई है।
भोंडसी स्थित देवनगर पार्ट-1 निवासी संतोष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सितंबर माह के पहले सप्ताह में उनके व्हाट्सएप पर एक लिंक आया था। जब लिंक पर क्लिक किया तो उनको एक ग्रुप से जोड़ दिया गया और निवेश करके मुनाफा कमाने के बारे में बताया गया। जालसाजों की बातों मेंं आकर संतोष ने 11 सितंबर से 13 सितंबर तक छह बार में 1.30 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए।
जब संतोष ने निवेश किए गए रुपये और मुनाफा की राशि निकालने लगी तो उसको रुपये वापस नहीं मिले। जालसाजों ने रुपये निकालने के लिए संतोष को कुछ रुपये निवेश करने के लिए कहा तो उनको अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। पीड़िता ने अपने साथ हुई ठगी के बारे में 15 सितंबर को ऑनलाइन माध्यम से शिकायत दर्ज कराई। महिला ने अब साइबर अपराध थाना दक्षिण में उपस्थित होकर शिकायत दी और रुपये वापस दिलाने व जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
[ad_2]
Gurugram News: जालसाजों ने निवेश के नाम पर ट्रांसफर कराए 1.30 लाख रुपये