in

Gurugram News: जरा सा पानी और भरा तो बिगड़ जाएगी बिजली व्यवस्था Latest Haryana News

Gurugram News: जरा सा पानी और भरा तो बिगड़ जाएगी बिजली व्यवस्था  Latest Haryana News

[ad_1]

दौलताबाद सबस्टेशन में भरा पानी, शहर में 550 मेगावाट बिजली की करता है आपूर्ति

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

गुरुग्राम। नजफगढ़ ड्रेन का बढ़ा हुआ पानी एचवीपीएन के दौलताबाद स्थित 400 /220 केवीए के सबस्टेशन में घुस आया है। करीब दो फुट पानी सबस्टेशन के भीतर चला गया है। हालांकि, इससे शहर में अभी तक बिजली आपूर्ति में बाधा की स्थिति नहीं आई है लेकिन अगर यहां और पानी भरा तो गुरुग्राम के अलावा बहादुरगढ़ और रोहतक की बिजली व्यवस्था पर भी असर पड़ सकता है। इस सबस्टेशन से शहर में 550 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होती है।

द्वारका एक्सप्रेस वे की सोसाइटियों, सेक्टर-99 से लेकर 115 तक के गांवों, राजेंद्र पार्क, सूरत नगर आदि रेलवे स्टेशन के पास की कॉलोनियों में इस सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति होती है। ऐसा कह सकते हैं कि करीब आधा शहर दौलताबाद सबस्टेशन से बिजली प्राप्त करता है। पालम विहार के एसडीओ विक्रम सिंह परमार ने बताया कि सबस्टेशन से लगातार पंप के सहारे पानी निकाला जा रहा है। सबस्टेशन को किनारे में बोरिया लगाकर आइसोलेट कर दिया गया है मगर पानी निकालकर फेंके कहां यह समस्या बनी हुई है। सबस्टेशन में ट्रांसफार्मर चार फुट की ऊंचाई पर होते हैं। पानी दो फुट तक ही था, इसलिए बिजली उपकरणों पर कोई असर नहीं पड़ा है। सबस्टेशन में एचवीपीएन के एसएसई प्रीतम सिंह ने बताया कि शनिवार की तुलना में पानी कम हो रहा है।

[ad_2]
Gurugram News: जरा सा पानी और भरा तो बिगड़ जाएगी बिजली व्यवस्था

सोनीपत: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यमुना बाढ़ प्रभावित गांवों में ग्रामीणों को दिलाया मदद का भरोसा Latest Sonipat News

सोनीपत: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यमुना बाढ़ प्रभावित गांवों में ग्रामीणों को दिलाया मदद का भरोसा Latest Sonipat News

मनीषा मौत मामला: CBI अधिकारी पिता से बोले-पूछताछ के लिए अकेले बुलाएं तो डरना नहीं, 40 मिनट तक की पूछताछ Latest Haryana News

मनीषा मौत मामला: CBI अधिकारी पिता से बोले-पूछताछ के लिए अकेले बुलाएं तो डरना नहीं, 40 मिनट तक की पूछताछ Latest Haryana News