in

Gurugram News: जयपुर से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चालकों के लिए ट्रायल आज से Latest Haryana News

Gurugram News: जयपुर से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चालकों के लिए ट्रायल आज से  Latest Haryana News

[ad_1]

शंकर चौक का पहला ट्रायल हो चुका है सफल, जाम खत्म करने का यातायात पुलिस कर रही प्रयास

संवाद न्यूज एजेंसी

गुरुग्राम। शंकर चौक पर जाम खत्म करने के लिए यातायात पुलिस की तरफ से दूसरा ट्रायल रविवार से शुरू किया जाएगा। इस बार जयपुर से और साइबर सिटी की तरफ से दिल्ली जाने वाले वाहनों चालकों के लिए ट्रायल शुरू किया जा रहा है। यातायात पुलिस की तरफ से नौ अक्तूबर को पहला ट्रायल शुरू किया गया था। ट्रायल सफल होने पर दूसरा ट्रायल शुरू किया जा रहा है। पहले ट्रायल की तरह ही इस ट्रायल में भी वाहन चालकों के लिए अलग-अलग लेन बनाई जाएगी।

रविवार से यह होंगे बदलाव

1. साइबर सिटी की तरफ से दिल्ली जाने वाले वाहन चालक शंकर चौक से सीधा जा सकेंगे। अगर उन्हें जयपुर जाना है तो पहले वाले ही रास्ते से जा सकेंगे।

2. जयपुर से दिल्ली जाने वाले वाहन चालक भी सीधे जा सकेंगे लेकिन अगर किसी वाहन चालक को यू-टर्न लेना है तो वह शंकर चौक के आखरी में हाईवे के नीचे से यू-टर्न ले सकते हैं। पहले यह यू-टर्न बंद कर दिया गया थ।

3. उद्योग विहार, डूंडाहेड़ा की तरफ से वाहन चालक दिल्ली सीधा जा सकेंगे। अगर किसी वाहन चालक को साइबर सिटी या फिर जयपुर की तरफ जाना है तो वह एंबियंस माॅल के अंडरपास का इस्तेमाल करेंगे।


रविवार से ट्रायल शुरू किया जा रहा है। वाहन चालकों को समझाने के लिए यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। उम्मीद है पहले ट्रायल की तरह यह ट्रायल भी सफल होगा और वाहन चालकों को जाम से राहत मिलेंगी। -सत्यपाल यादव, सहायक पुलिस आयुक्त, मुख्यालय-हाईवे


शंकर चौक सब-वे खुला

शंकर चौक पर बने सब-वे को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। इस सब-वे के खुलने से उद्योग विहार, डूंडाहेड़ा से सिटी जाने और आने वाले के लिए काफी राहत होगी। पहले लोगों को शंकर चौक से जाना पड़ता था। इससे हादसे की आशंका बनी रहती थी और जाम की भी दिक्कत बनती थी।

[ad_2]
Gurugram News: जयपुर से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चालकों के लिए ट्रायल आज से

Chandigarh News: सन्मति स्कूल के विद्यार्थियों ने बिखेरे कला के रंग Chandigarh News Updates

Chandigarh News: सन्मति स्कूल के विद्यार्थियों ने बिखेरे कला के रंग Chandigarh News Updates

Gurugram News: बिजली चोरी पर लगे जुर्माने के खिलाफ डाली याचिका खारिज  Latest Haryana News

Gurugram News: बिजली चोरी पर लगे जुर्माने के खिलाफ डाली याचिका खारिज Latest Haryana News