[ad_1]
गुरुग्राम। खेड़कीदौला और मानेसर थाना क्षेत्र में अलग-अलग मामलों में छत से गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों युवकों के शवाें को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया और मामलों की छानबीन शुरू की। शुक्रवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
पहले मामले में खेड़कीदौला थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन इमारत में टायल-पत्थर लगाने का काम करने वाले एक युवकी की बुधवार की रात छत से गिरने से मौत हो गई थी। युवक की पहचान राजस्थान के भरतपुर निवासी सचिन (25 वर्ष) के रूप में हुई है। सचिन कुछ माह से निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहा था और इमारत के भूतल पर बने कमरे में रहता था। बुधवार की रात को सचिन अन्य श्रमिकों के साथ इमारत की छठी मंजिल की छत पर सोया था। जब श्रमिकों बृहस्पतिवार की सुबह उठकर देखा तो वह जमीन पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। उसके साथी श्रमिक अस्पताल में लेकर गए तो उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच अधिकारी परमजीत ने बताया कि छानबीन में सामने आया कि जिस छत पर सचिन अन्य श्रमिकों के साथ सो रहा था, उस पर बाउंड्रीवाल नहीं बनाई गई है। ऐसे में आशंका है कि रात के समय सचिन पेशाब करने के लिए उठा हो और नींद व अंधेरे के कारण इमारत की छत से गिर गया हो। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। कोई संदिग्ध बात सामने आती है तो उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, दूसरे मामले में मानेसर थाना क्षेत्र में इमारत की तीसरी मंजिल की छत से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) के जेराखास गांव निवासी जयप्रकाश (35 वर्ष) के रूप में हुई है। जयप्रकाश यहां पर राजमिस्त्री का काम करता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि वह शराब पीने का आदी था और उसकी पत्नी एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। ज्यादा शराब पीने के कारण वह नशे की हालत में बृहस्पतिवार की देर शाम छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जयप्रकाश को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच अधिकारी रणवीर ने बताया कि युवक की शराब के नशे में छत से गिरकर मौत हुई है। मामले में कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
[ad_2]
Gurugram News: छत से गिरने से दो युवकों की मौत