in

Gurugram News: चुनावी रंजिश में दो पक्षों में अंधाधुंध फायरिंग, दो घायल Latest Haryana News

[ad_1]

Indiscriminate firing between two parties in election rivalry, two injured

Trending Videos



संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

पुन्हाना। क्षेत्र के कई संवेदनशील गावों में चुनावों के बाद गुटबाजी चरम पर है। राजनीति की आड़ में कानून को हाथ में लेने वाले ऐसे राजनेताओं के समर्थकों को पुलिस व प्रशासन का बिलकुल भी भय नहीं है। चुनावी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच हुए संघर्ष के दौरान बिछोर गांव में रविवार को देर रात अचानक गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण भयभीत हो गए। रात के समय में लगातार चली गोलियों से ग्रामीणों ने अपने आप को घरों में कैद कर लिया। ग्रामीणों की सूचना पर बिछोर पुलिस मौके पर पहुंची तो फायरिंग बंद हुई। फायरिंग के दौरान कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें नल्हड़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। रात में दोनों ओर से चली गोलियों के निशान दीवारों पर देखे जा सकते हैं। फिलहाल पुलिस के पास किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को मतदान के दिन कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इलियास और निर्दलीय प्रत्याशी रहीसा खान के समर्थकों में फर्जी वोटिंग को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस आने के बाद मामला शांत हो गया। दूसरे दिन रविवार की रात दोनों पक्ष एक फिर आमने सामने हो गए। इस दौरान दोनों में अंधाधुंध फायरिंग और पथराव हुआ। इसमें आमिर नाम के एक युवक को गोलियों के छर्रे लगे और अब्दुल पथराव में घायल हो गया। इनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। ग्रामीणों की माने तो करीब दो घंटे तक दोनों पक्षों में आमने-सामने से फायरिंग होती रही। ग्रामीणों में इतनी दहशत बन गई की उन्हें मजबूर होकर घर में छिपना पड़ा। काफी देर बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो मामला कुछ शांत हुआ। किस तरह से गोलीबारी हुई है इसकाअंदाजा एक मकान पर बने 50 से अधिक गोलियों के निशान से लगाया जा सकता है। बिछोर थाना प्रभारी जसवीर सिंह का कहना है कि अभी पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]
Gurugram News: चुनावी रंजिश में दो पक्षों में अंधाधुंध फायरिंग, दो घायल

चुनावी रंजिश : दो गुटों में हुए झगड़े में 42 लोगों पर केस Latest Haryana News

Gurugram News: मामन-नसीम की चुनावी जंग का फैसला आज Latest Haryana News