in

Gurugram News: चुनावी गुणा भाग में मशगूल नजर आए कार्यकर्ता व नेता Latest Haryana News

Gurugram News: चुनावी गुणा भाग में मशगूल नजर आए कार्यकर्ता व नेता  Latest Haryana News

[ad_1]

– आम लोग भी दिनभर चुनावी चर्चा में व्यस्त रहे

Trending Videos

-किसी ने कांग्रेस तो किसी ने अन्य को जिताया

संवाद न्यूज एजेंसी

नूंह। विधानसभा चुनाव होने के बाद रविवार को लोग फुर्सत में नजर आए और पूरे दिन जगह-जगह पर चुनावी समीक्षा में मशगूल दिखाई दिए। कोई कांग्रेस को जिता रहा था तो कोई इनेलो के बिना सरकार न बनने की बात करता नजर आया। नेताओं ने भी अपने पोलिंग बूथ एजेंट को बुलाकर उनसे पूरा फीडबैक लिया।

सुबह से ही पूर्व मंत्री एवं नूंह के निवर्तमान विधायक आफताब अहमद के निवास पर उनके समर्थकों की भीड़ जुट गई और एक के बाद एक गांव का फीडबैक उन्होंने आफताब अहमद को दिया। इसके अलावा इनेलो प्रत्याशी ताहिर हुसैन ने भी अपने कार्यकर्ताओं से अपने निवास पर चुनावी फीडबैक लिया। आफताब अहमद जहां जीत को लेकर उत्साहित नजर आ रहे थे तो उनके समर्थकों में जीत के अंतर को लेकर चर्चा आम थी। वहीं मेवात में कांग्रेस को भारी भरकम लीड मिलने से स्थानीय नेता कार्यकर्ता खुश दिखाई दिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मानना था कि वह मेवात से तीनों सीट निकल रही है। इसके अलावा बाकी अन्य हलकों में भी वो खासी वोट ले रहे हैं।

इस दौरान यह जरूर देखा गया कि इस बार भाजपा को मेवात से जितनी वोटों की उम्मीद थी, वह मिलती हुई दिखाई नहीं दी। जाट बाहुल्य क्षेत्र में कांग्रेस को बढ़त मिलने की बात कही गई तो एससी वोटरों के भी इस बार कांग्रेस पर मेहरबान होने की चर्चा है। लोगों का कहना है कि मेवात में जो भाजपा का वोट बैंक होता था उसमें इस बार कांग्रेस सेंधमारी करने में कामयाब रही है। इसका सीधा नुकसान भाजपा को होता दिखाई दे रहा है। यहां से कौन विधायक बनता है यह तो आठ अक्तूबर को ही पता चलेगा, फिलहाल कयासबाजी का दौर जारी है।

कार्यकर्ताओं की थपथपाई पीठ

आफताब अहमद ने अपने कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाते हुए कहा इस बार नूंह ही नहीं फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना सीट कांग्रेसी जीतने जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने जो मेहनत की है इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा प्रदेश में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी। भाजपा ने 10 साल के कार्यकाल में मेवात में कुछ नहीं किया। लोग कांग्रेस की तरफ टकटकी लगाकर देख रहे हैं । फिरोजपुर झिरका में निवर्तमान विधायक मामन खान इंजीनियर, नसीम अहमद, तथा पुनहाना में निवर्तमान विधायक इलियास खान, पूर्व विधायक रहीस खान, एजाज खान ने भी अपने कार्यकर्ताओं से बूथों का फीडबैक लिया।

[ad_2]
Gurugram News: चुनावी गुणा भाग में मशगूल नजर आए कार्यकर्ता व नेता

Israel expands its bombardment in Lebanon as thousands flee widening war Today World News

Israel expands its bombardment in Lebanon as thousands flee widening war Today World News

चीनी हैकर्स की करतूत से हिल गई अमेरिकी सुरक्षा, जानें क्या है मामला Today Tech News

चीनी हैकर्स की करतूत से हिल गई अमेरिकी सुरक्षा, जानें क्या है मामला Today Tech News