in

Gurugram News: चिंटेल्स सोसाइटी के असुरक्षित सी टावर के निवासियों को अक्तूबर तक राहत Latest Haryana News

Gurugram News: चिंटेल्स सोसाइटी के असुरक्षित सी टावर के निवासियों को अक्तूबर तक राहत  Latest Haryana News

[ad_1]

चुनाव के कारण अभी प्रशासन नहीं लेगा कोई निर्णय, लोग कर रहे तीसरे पक्ष से जांच कराने की मांग

Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। सेक्टर-109 स्थित चिंटेल्स पैराडाइसो सोसाइटी के असुरक्षित घोषित सी टावर के निवासियों को अक्तूबर तक का समय मिल गया है। चुनाव बाद टावर को खाली करने को लेकर जिला प्रशासन कोई कदम उठाएगा। सीबीआरआई ने अगस्त में जारी रिपोर्ट में सी टावर को असुरक्षित घोषित कर दिया था। स्थानीय निवासी तीसरे पक्ष से जांच कराने की मांग कर रहे हैं।

चिंटेल्स पैराडाइसो सोसाइटी के आरडब्ल्यूए प्रधान राकेश हुड्डा ने बताया कि सीबीआरआई ने अपनी रिपोर्ट में सी टावर को असुरक्षित घोषित किया हुआ है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर स्थानीय लोग कुछ दिन पहले उपायुक्त से मिले थे और अपनी परेशानियों से अवगत कराया था। हुड्डा ने बताया कि सीबीआरआई ने ए,बी व सी टावरों की जांच की थी। इसमें सी टावर की रिपोर्ट दी गई और अभी ए व बी की रिपोर्ट आनी है। उनका कहना है कि छह माह पहले की रिपोर्ट में तीनों टावरों को सेफ बताया गया था। राकेश हुड्डा ने बताया कि उपायुक्त के सामने लोगों की परेशानियां रखी गईं। इसमें तीसरे पक्ष से सी टावर की जांच कराने के बाद प्रशासन को कोई निर्णय लेने को कहा गया। इस पर उपायुक्त ने कहा है कि इस मामले में चुनाव बाद ही कोई निर्णय लिया जाएग। अभी प्रशासन चुनाव संंबंधी कार्याें में व्यस्त है।

जे टावर में एक को छोड़कर सभी फ्लैट हुए खाली

चिंटेल्स पैराडाइसो सोसाइटी के जे टावर में रह रहे आठ फ्लैट मालिकों में से सात ने फ्लैट खाली कर दिए हैं। एक फ्लैट में लोग रह रहे हैं,वह भी जल्द खाली कर देंगे। सोसाइटी के आरडब्ल्यूए प्रधान राकेश हुड्डा ने बताया कि जे टावर में एक फ्लैट को छोड़कर सभी ने फ्लैट खाली कर दिए हैं। उनका कहना है कि यह फ्लैट भी जल्द खाली हो जाएगा। बता दें कि बिल्डर ने जे टावर को खाली नहीं करने पर लिफ्ट बंद कर दी थी। इसके बाद टावर में जमकर हंगामा हुआ था। हालांकि पुलिस की दखल के बाद लिफ्ट शुरू हुई थी। इसके बाद लोग फ्लैट खाली करने में जुट गए थे। बता दें कि जिलाधीश द्वारा सात अगस्त को जारी आदेशों में कहा गया था कि आईआईटी दिल्ली की स्ट्रक्चर ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर टावर जे रहने के लिए असुरक्षित घोषित किया गया है। जिलाधीश ने जे टावर में रह रहे निवासियों को तत्काल निकासी के आदेश दिए थे। दूसरी ओर चिंटेल्स पैराडाइसो सोसाइटी के असुरक्षित पांच टावरों को तोड़ने का काम चल रहा है। इसका काम एडिफिस कंपनी को दिया गया है। कंपनी ने पांच टावरों के फ्लैटों में लगीं खिड़कियों, पाइप, दरवाजे, फायर सिस्टम समेत अन्य सामानों को निकाल लिया है।

[ad_2]
Gurugram News: चिंटेल्स सोसाइटी के असुरक्षित सी टावर के निवासियों को अक्तूबर तक राहत

Fatehabad News: करना है अगर प्रचार तो खर्च करने होंगे 1003 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर  Haryana Circle News

Fatehabad News: करना है अगर प्रचार तो खर्च करने होंगे 1003 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर Haryana Circle News

Gurugram News: पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल की पत्नी और बेटा भाजपा में शामिल  Latest Haryana News

Gurugram News: पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल की पत्नी और बेटा भाजपा में शामिल Latest Haryana News