[ad_1]
-चिंटेल्स इंडिया ने बिजली-पानी सप्लाई एक-दो दिन में रोकने को कहा
– असुरक्षित जे टावर में आठ फ्लैट मालिकों को खाली करने हैं फ्लैट
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। चिंटेल्स पैराडाइसो सोसाइटी के असुरक्षित जे टावर में रह रहे आठ फ्लैट मालिकों ने अभी फ्लैट खाली नहीं किए हैं। अब बिल्डर ने जे टावर की लिफ्ट बंद करने, बिजली और पानी की सप्लाई मंगलवार से रोकने को कहा है। इससे बिल्डर के प्रति लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि ऐसा हुआ तो विरोध प्रदर्शन करेंगे। उनकी मांग हैं कि बिल्डर सामान शिफ्ट करने के 40 हजार रुपये और छह माह का किराया एडवांस दे।
चिंटेल्स पैराडाइसो सोसाइटी के आरडब्ल्यूए प्रधान राकेश हुड्डा ने बताया कि जे टावर में 52 परिवार रहते थे। अभी यहां आठ फ्लैट में लोग रह रहे हैं। उनका कहना है कि इन लोगों ने अभी फ्लैट खाली नहीं किए हैं। वहीं, चिंटेल्स बिल्डर ने ई-मेल कर एसोसिएशन से कहा कि मंगलवार से बिजली-पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा। वहीं, लिफ्ट भी बंद कर दी जाएगी। इससे जे टावर में रह रहे लोगाें में नाराजगी है। उनका कहना है कि पहले जो लोग फ्लैट से जा चुके हैं, उन्हें किराया नहीं मिल रहा है। उनकी मांग है कि बिल्डर सामान शिफ्ट करने के लिए 40 हजार रुपये और छह माह का किराया दे। उन्होंने कहा कि बिल्डर ने अभी तक फ्लैट देने की समय सीमा नहीं बताई है।
चिंटेल्स इंडिया के उपाध्यक्ष जेएन यादव ने बताया कि जे टावर पहले से असुरक्षित घोषित है। प्रशासन ने इसे खाली करने का आदेश दिया हुआ है। यदि बीच में कोई अनहोनी होगी तो कौन जिम्मेदार होगा। उन्होंने बताया कि लोगों को एक-दो दिन का समय दिया गया है। इसके बाद जे टावर की लिफ्ट समेत बिजली-पानी की सप्लाई बंद कर दी जाएगी।
बता दें कि आईआईटी दिल्ली ने चिंटेल्स पैराडाइसो सोसाइटी के टावर जे की स्ट्रक्चर ऑडिट रिपोर्ट के तहत टावर जे को रहने के लिए असुरक्षित घोषित किया था। इसी रिपाेर्ट के आधार पर जिलाधीश ने टावर जे में रह रहे निवासियों के जीवन और संपत्ति के आसन्न खतरे को देखते हुए लोगों को तत्काल निकासी के आदेश दिए थे। आदेश में यह भी कहा गया था कि टावर जे में रहने वाले निवासियों को आदेश जारी होने के 15 दिनों के भीतर अपने संबंधित परिसर को खाली करने और कब्जे को चिंटेल्स इंडिया प्राइवेट को सौंपना है। सेक्टर-109 स्थित चिंटेल्स पैराडाइसो सोसाइटी के असुरक्षित पांच टावरों को तोड़ने का काम चल रहा है। इसके तहत असुरक्षित टावरों से केंद्रीयकृत बिजली, पानी व फायर सिस्टम को निकालकर शिफ्ट किया जा रहा है। इसके बाद एडिफिस कंपनी इन्हें तोड़ने का काम शुरू करेगी। कंपनी ने पांच टावरों के फ्लैटों में लगी खिड़कियों, पाइप, दरवाजे, फायर सिस्टम समेत अन्य सामानों को निकाल लिया है।

[ad_2]
Gurugram News: चिंटेल्स पैराडाइसो सोसाइटी के जे टावर की लिफ्ट, बिजली-पानी की सप्लाई होगी बंद