{“_id”:”67e05ffbce36341dd40bc385″,”slug”:”case-filed-against-26-people-for-breaking-into-a-house-and-assaulting-them-gurgaon-news-c-25-1-mwt1002-101999-2025-03-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में 26 पर केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
नगीना। खंड के मढ़ी गांव में लेन-देन को लेकर घर में घुसकर मारपीट व जानलेवा हमला करने के मामले में शिकायत के आधार पर 26 आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।सैकुल निवासी मढ़ी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आठ मार्च को वह अपने चाचा ईशा के साथ दूसरे चाचा अय्यूब के घर पर बैठे हुआ था। थोड़ी देर बाद गांव के जफरु व मकसूद आए और जबरदस्ती भैंस को खोलने लगे। जब उनसे पूछा तो कहने लगे की अय्यूब पैसे नहीं दे रहा है और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर जफरु ने लाठी ईशा के सिर में मारी जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। मकसूद ने डंडा उसके सिर में मारा। शोर शराबा सुनकर जब उसके परिवार के लोग आए तो उन्होंने भी अपने परिवार के लोग बुला लिए। उनके परिजन लाठी-डंडे और पत्थर लेकर आए और हमला कर दिया। जिसमें पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल मांड़ीखेड़ा में भर्ती कराया गया। ईशा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। नगीना थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Gurugram News: घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में 26 पर केस दर्ज