[ad_1]
ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र में पेयजल के लिए बिछाई जाएगी नई पाइपलाइन
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र में नहरी पानी उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रहा है। इसके लिए शेष कार्याें को सिरे चढ़ाया जा रहा है। नई पाइप डालने पर करीब 96.14 लाख रुपये खर्च होंगे। पाइप डालने के बाद इस क्षेत्र में घरों में नल से पानी मिलेगा।
ग्वाल पहाड़ी में निर्माणाधीन बूस्टिंग स्टेशन को जोड़ने के लिए 450 मिमी व्यास की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, 600 मिमी, 500 मिमी, 400 मिमी एवं 300 मिमी व्यास की पाइपों का नेटवर्क बिछाया जाएगा, जिसके माध्यम से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इस परियोजना में कुल 7.66 किलोमीटर लंबाई की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। कार्य को पूरा करने की अवधि 12 माह निर्धारित की गई है। वर्तमान में जीएमडीए का मास्टर जल आपूर्ति नेटवर्क सेक्टर 58/59 तक बिछाया जा चुका है, जहां से ग्वाल पहाड़ी बूस्टिंग स्टेशन की इनलेट लाइन जोड़ी जाएगी।
ग्वाल पहाड़ी तक पेयजल की आपूर्ति सेक्टर 72 बूस्टिंग स्टेशन से होगी, जिसे चंदू बुढ़ेरा जल शोधन संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) से पानी मिलेगा। जीएमडीए के मुख्य अभियंता आरएस जांगड़ा बताया कि ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र में नहरी पानी उपलब्ध करने की योजना पर काम चल रहा है। अगले साल इस क्षेत्र में नल से पानी की सप्लाई उपलब्ध कराने की योजना है। इस क्षेत्र में बीस एमएलडी पानी की सप्लाई की जाएगी।
बता दें कि ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र दिल्ली के आया नगर क्षेत्र से सटा हुआ है और तेजी से इस क्षेत्र का विकास हो रहा है। इस क्षेत्र में दर्जनों सोसाइटियां हैं। इस क्षेत्र में अभी पानी सप्लाई की बेहतर सुविधा नहीं है। इससे काफी भूजल दोहन हो रहा है। सरकार ने ग्वाल पहाड़ी के विकास के लिए अलग से मास्टर प्लान 2031 तैयार कराया था। इससे बंधवाड़ी, बालियावास, ग्वाल पहाड़ी, घाटा पहाड़ी क्षेत्र समेत कई गांव है।
[ad_2]
Gurugram News: ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र में नल से मिलेगा पानी