in

Gurugram News: गुरुग्राम के दो मुक्केबाजों ने फाइनल में बनाई जगह Latest Haryana News

Gurugram News: गुरुग्राम के दो मुक्केबाजों ने फाइनल में बनाई जगह  Latest Haryana News

[ad_1]




उजेश और आयुष ने किया दमदार प्रदर्शन

loader

Trending Videos

गुरुग्राम।

हिसार में 24 से 27 जुलाई तक आयोजित राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गुरुग्राम के मुक्केबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। कोच विजय गौर ने बताया कि गुरुग्राम के उभरते सितारे उजेश और आयुष ने अपने-अपने भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया है। उजेश ने 64 किलोग्राम भार वर्ग में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए फाइनल में जगह बनाई। आयुष ने 67 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर अपनी ताकत का लोहा मनवाया।

कोच विजय गौर ने विश्वास जताया है कि दोनों मुक्केबाज फाइनल मुकाबलों में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत सकते हैं।उजेश और आयुष स्वर्ण पदक जीतने में सफल होते हैं तो उनका चयन आगामी राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए निश्चित माना जा रहा है। यह गुरुग्राम के लिए गर्व का विषय होगा, क्योंकि यह उपलब्धि न केवल खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है बल्कि कोच विजय गौर के मार्गदर्शन की भी सशक्त मिसाल है। गुरुग्राम की खेल प्रतिभा और मुक्केबाजी में बढ़ते कदमों को यह सफलता नई ऊर्जा प्रदान करेगी और अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगी। समूचे जिले की निगाहें अब इन दोनों खिलाड़ियों के स्वर्णिम प्रदर्शन पर टिकी हैं। संवाद

[ad_2]
Gurugram News: गुरुग्राम के दो मुक्केबाजों ने फाइनल में बनाई जगह

Gurugram News: पांच साल के लिए नगर निगम ने 309 करोड़ रुपये के निकाले टेंडर  Latest Haryana News

Gurugram News: पांच साल के लिए नगर निगम ने 309 करोड़ रुपये के निकाले टेंडर Latest Haryana News

Iran executes two members of banned group for targeting infrastructure Today World News

Iran executes two members of banned group for targeting infrastructure Today World News