{“_id”:”67a794aa9a7e3b9d62005fff”,”slug”:”bike-rider-injured-after-being-hit-by-a-car-case-registered-gurgaon-news-c-25-1-as11003-101052-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार घायल, केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पिनगवां। खंड के ढाणा रोड पर तेज रफ्तार आयशर गाड़ी ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी। इसमें बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। शिकायतकर्ता शौकीन पुत्र कमरुद्दीन निवासी कंसाली ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि 19 जनवरी को वह अपने साले के साथ बाइक पर सवार होकर पिनगवां से ढाणा गांव जा रहा था। जैसे ही वह ढाणा रोड पर इस्माइल के मकानों के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार आयशर गाड़ी ने सामने से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह रोड पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। अब तक उनका इलाज चल रहा था, जिसकी वजह से शिकायत नहीं दें पाए थे। पिनगवां थाना प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार को गाड़ी चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया हैं। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी हुई हैं। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Gurugram News: गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार घायल, केस दर्ज