in

Gurugram News: गांव गहलब व कोंडल बस न जाने से परेशान ग्रामीण, जीएम से की शिकायत Latest Haryana News

Gurugram News: गांव गहलब व कोंडल बस न जाने से परेशान ग्रामीण, जीएम से की शिकायत  Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

हथीन। होडल से मंडकौला वाया हथीन जाने वाली हरियाणा परिवहन की बस सेवा पिछले कई महीने से न चलने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुरुआत में बस सेवा का छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों व लोगों को लाभ मिला था। लेकिन चालक और परिचालक ने अपनी सहूलियत के अनुसार स्वयं ही दूसरा रूट निर्धारित कर लिया। जिसका खामियाजा दैनिक यात्री और छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। इसकी शिकायत लिखित रूप से समाजसेवी गजराज आर्य ने बृहस्पतिवार को रोडवेज के महाप्रबंधक जितेंद्र यादव से की है।

शिकायत के अनुसार उक्त रूट पर यह बस सेवा लगभग पांच साल पहले शुरू हुई थी। जिसके बाद लोगों में आस लगी थी कि अब होडल, हथीन और मण्डकौला जाने की डगर आसान होगी। इस बस सेवा का रूट मंडकौला से हथीन, गहलब, कोंडल, मानपुर, बहीन, नांगल जाट, आली ब्राह्मण, अंधोप, सौंध से होडल तक था। लेकिन, कुछ समय तो बस सेवा निर्धारित रूट पर चली थी, परंतु उसके बाद से बस सेवा गहलब और कौंडल गांव नहीं जा रही है। बस को हथीन से सीधा मानपुर ले जाया जा रहा है। गांव गहलब और कौंडल में बस न जाने से दैनिक यात्रियों, छात्रों व ग्रामीणों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। पलवल रोडवेज के महाप्रबंधक जितेंद्र यादव ने बताया कि बस सेवा को पुराने रूट पर ही चलाया जाएगा। चालक और परिचालक ने किस के आदेश पर रूट बदला है इसकी जांच की जाएगी।

[ad_2]
Gurugram News: गांव गहलब व कोंडल बस न जाने से परेशान ग्रामीण, जीएम से की शिकायत

Gurugram News: अटल श्रमिक किसान कैंटीन का शुभारंभ आज, 10 रुपये में मिलेगा खाना  Latest Haryana News

Gurugram News: अटल श्रमिक किसान कैंटीन का शुभारंभ आज, 10 रुपये में मिलेगा खाना Latest Haryana News

Gurugram News: नूंह थाने के सामने अधूरा व टूटा नाला बना बड़ी समस्या, महीनों से नहीं हुआ ठीक  Latest Haryana News

Gurugram News: नूंह थाने के सामने अधूरा व टूटा नाला बना बड़ी समस्या, महीनों से नहीं हुआ ठीक Latest Haryana News