[ad_1]
राजेंद्रा पार्क थाना में मामला दर्ज होने के बाद कुत्ते के शव को निकलवाकर कराया पोस्टमार्टम

अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सूरत नगर में कैब चालक द्वारा गली में सो रहे कुत्ते को कार से कुचलने का वीडियो वायरल हो रहा है। चालक कार का पिछला पहिया कुत्ते के ऊपर से निकाल ले गया। गंभीर रूप से जख्मी कुत्ते ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।
हालांकि कुछ बच्चों ने कैब चालक द्वारा कुत्ते को कुचलने का विरोध किया तो उसने उन्हें धमका दिया। इसके बाद बच्चों ने कुत्ते के शव को दफना दिया। इस मामले में राजेंद्रा थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। राजीव नगर निवासी सुमन मिश्रा ने पुलिस काे दी शिकायत में बताया कि वह 30 साल से गली में रहने वाले कुत्तों (स्ट्रे डॉग) और बेजुबान जीवों की सेवा करती हैं। 22 मार्च की रात लगभग 11 बजे उनके पास एक युवक का कॉल आया कि सुबह 11 बजे सूरत नगर की गली नंबर-17 में एक कुत्ता सो रहा था। इसी दौरान कैब चालक सोहेल ने कुत्ते पर अपनी कार चढ़ा दी। सुमन मिश्रा सूरत नगर पहुंचीं, जहां पर कैब चालक ने कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। कार के मालिक नदीम का नाम एफआईआर में है। राजेंद्रा पार्क थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कुत्ते के शव को बाहर निकलवाकर दौलताबाद गांव स्थित पशुओं के अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम कराया और दोबारा से शव को दबाया गया। कुत्ते पर कार चढ़ाने की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।

पार्षद पर धमकी देने के लगाए आरोप
सामाजिक कार्यकर्ता सुमन मिश्रा ने राजेंद्रा पार्क थाना में दर्ज कराई एफआईआर में वार्ड पार्षद सुलेखा चौहान पर कार्रवाई नहीं होने देने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पार्षद द्वारा कैब चालक का पक्ष लिया जा रहा है। जिस चालक ने कुत्ते पर कार चढ़ाई थी, उसने कुछ लड़काें को बुलाकर शिकायतकर्ता सुमन मिश्रा को जान से मारने की धमकी दी। वहीं, बच्चों ने भी डर की वजह से मृत कुत्ते को दफना दिया था। सुमन मिश्रा ने आनंद गार्डन चौकी में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी है। वहीं वार्ड 34 की पार्षद सुलेखा चौहान का कहना है कि कुत्ते पर कार चढ़ाने वाले चालक को उसने डांटा था। महिला सुमन मिश्रा से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है और न ही उनसे कभी मिली हैं। मामले में मेरा नाम लेना गलत है।
वर्जन
जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि एक महिला ने कार से कुत्ते को कुचलने संबंधी शिकायत दी थी। इसमें पशु क्रूरता अधिनियम घटित होना पाया जाने के बाद राजेंद्रा पार्क थाना में मामला दर्ज किया गया है। कैब चालक के मोबाइल पर संपर्क करके बुलाया गया है। चालक का बयान दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Gurugram News: गली में सो रहे कुत्ते को कार से कुचलने का वीडियो वायरल