[ad_1]
आरोपी के खिलाफ पत्नी ने शादी से पहले दर्ज कराया था दुष्कर्म का मामला
शादी के बाद दोनों में होते थे लड़ाई-झगड़े
अमर उजाला ब्यूराे
गुरुग्राम। सेक्टर-37 क्षेत्र में बीती देर रात हुए झगड़े में पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ उसकी पत्नी ने शादी से पहले दुष्कर्म का मामला भी दर्ज कराया था। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी कमरे का दरवाजा बंद करके अपनी बेटी को लेकर दिल्ली चला गया। पुलिस से बचने के लिए बेटी को दिल्ली में अपने एक रिश्तेदार के पास छोड़ दिया। वहीं, पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और जांच शुरू कर दी है।
बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली कि गांव नरसिंहपुर में एक विवाहिता किराए के कमरे में मृत अवस्था में पड़ी है। सूचना के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और सीन-ऑफ-क्राइम व फिंगरप्रिंट टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया और मृतका के परिजनों का पता लगाकर उनको सूचित किया। मृतका के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी बहन वर्ष-2022 में उसके साथ गुरुग्राम की ही एक काॅलोनी में रहती थी। जहां पर उसकी बहन की पहचान गौतम नाम के युवक से हुई। आरोप है कि गौतम ने उससे दुष्कर्म किया था। इससे वह गर्भवती हो गई थी। इसकी शिकायत पुलिस में भी दर्ज कराई गई थी। हालांकि बाद में गौतम ने उसकी बहन से शादी कर ली तो केस बंद हो गया था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि शादी के बाद गौतम उसकी बहन से पीछा छुड़ाने के लिए मारपीट करता था। बीती 12 अक्तूबर को उसकी बहन ने फोन करके बताया था कि गौतम ने उसके साथ मारपीट की है और वह उसे जान से मारने की कह रहा है। बाद में पता चला कि गौतम ने उसकी बहन की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के खुशीनगर निवासी आरोपी 31 वर्षीय गौतम को गुरुग्राम के गांव नरसिंहपुर से गिरफ्तार कर लिया।
पत्नी से पीछा छुड़ाना चाहता था हत्यारोपी
पूछताछ में हत्यारोपी गौतम ने बताया कि वह चौकीदार का काम करता है और पत्नी से पीछा छुड़वाने के लिए उसके साथ मारपीट करता था। शादी से पहले गर्भवती होने के बाद उसकी पत्नी ने गौतम के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था। इस मामले को खत्म करने के लिए गौतम ने उससे शादी की थी। आरोप है कि शादी के बाद उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ महिला थाना मानेसर में दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने के संबंध में केस दर्ज करा दिया। इस वजह से दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे। इसी से परेशान होकर वह अपनी पत्नी से पीछा छुड़ाना चाहता था। बीती 12 अक्तूबर की देर रात करीब 11 बजे दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो गौतम ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद कमरे का दरवाजा बंद करके अपनी बेटी को लेकर दिल्ली चला गया। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने अपनी बेटी को दिल्ली में अपने एक रिश्तेदार के पास छोड़ दिया।
[ad_2]
Gurugram News: गला घोंटकर पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार