सोशल मीडिया पर प्रतिबंधित कैप्सूल खरीदने के वायरल वीडियो पर जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान
Trending Videos
केमिस्ट संचालक मौके से भागा, दुकान की छत के अंदर छिपा रखे थे नशीले कैप्सूल, केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
तावड़ू। नशा मुक्ति अभियान पर जिला प्रशासन ने भी गंभीरता दिखानी शुरू कर दी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रतिबंधित कैप्सूल खरीदने के एक वायरल वीडियो पर जिला प्रशासन की ओर से कड़ा संज्ञान लिया गया है। औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने अतिरिक्त जिला उपायुक्त के निर्देश पर नूंह के तावड़ू रोड पर एक केमिस्ट पर छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने 17,760 प्रतिबंधित कैप्सूल और 104 नशीली सिरप बरामद की हैं, जो केमिस्ट दुकान की छत के अंदर छिपाई हुई थीं। कार्रवाई के दौरान केमिस्ट संचालक मौके से भाग गया। शहर थाना पुलिस ने औषधि नियंत्रण अधिकारी के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी हरीश सिंह ने बताया कि नशे के प्रति जागरूक कर रही टीम के द्वारा एक केमिस्ट से प्रतिबंधित कैप्सूल खरीदने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। अतिरिक्त जिला उपायुक्त के निर्देश पर टीम नूंह के तावड़ू रोड पर स्थित एशियन फार्मेसी केमिस्ट पर पहुंची। जहां पर संचालक सैकुल हदीस और उसके दो सहायक मिले। जिनके द्वारा दिखाए गए ड्रग्स लाइसेंस दो साल पहले ही जिला औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा कैंसिल कर दिए गए थे। कार्रवाई के दौरान ही पुलिस टीम को सूचना देकर बुलाया गया।
जांच के दौरान दुकान की दूसरी छत की मंजिल में रूफ सीलिंग से 17,760 प्रतिबंधित कैप्सूल और 104 नशीली सिरप मिली। इस दौरान केमिस्ट संचालक सैकल हदीस टीम को चकमा देकर भाग गया। बरामद प्रतिबंधित कैप्सूल और नशीली सिरप की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है। मौके से कोई रिकॉर्ड और बिल भी नहीं मिला है। केमिस्ट को सीज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। शहर थाना पुलिस ने इस संदर्भ में आरोपी केमिस्ट संचालक सैकुल हदीस के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
[ad_2]
Gurugram News: केमिस्ट पर औषधि नियंत्रण विभाग ने मारा छापा, 17,760 प्रतिबंधित कैप्सूल और दवाएं बरामद