[ad_1]
एक माह में 2,425 उल्लंघनकर्ताओं पर लगाया, कचरा-मुक्त बनाने के लिए निगम प्रशासन उठा रहा कदम
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने और शहर को कचरा-मुक्त बनाने के लिए निगम प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है। एक माह में 2,425 उल्लंघनकर्ताओं पर 46.14 लाख रुपये का जुर्माना किया है।
कूड़ा-कचरा व मलबा फैलाने, प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने और ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 का पालन न करने वालों पर निगम की टीमें लगातार निगरानी कर कार्रवाई कर रही हैं। सफाई निरीक्षकों की टीम ने कचरा फैलाने और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले 2,271 लोगों का चालान करते हुए 12,88,500 रुपये का जुर्माना लगाया है। टीम प्रतिदिन अलग-अलग वार्डों, मंडी व बाजार क्षेत्रों और सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी कर रही हैं।
सार्वजनिक स्थानों पर कचरा और मलबा डंप करके शहर को गंदा करने वालों पर सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) की विशेष निगरानी जारी है। पिछले एक माह में टीम ने 124 चालान किए हैं और 26,75,500 रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा, अवैध डंपिंग करने वाले कई वाहनों को भी जब्त किया गया है। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी है। निगम प्रशासन स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करता रहेगा। नागरिकों से अपील है कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें, बीडब्ल्यूजी अपने कचरे का पृथक्करण करें और अपने परिसर में भीतर ही उसका निस्तारण सुनिश्चित करें।
बल्क वेस्ट जनरेटरों पर निगरानी
नगर निगम गुरुग्राम की बीडब्ल्यूजी मॉनिटरिंग सेल भी सक्रिय भूमिका निभा रही है। टीम की ओर से रोजाना बल्क वेस्ट जनरेटर्स का निरीक्षण किया जा रहा है। बीते एक माह में 30 बीडब्ल्यूजी का चालान करते हुए 6.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। टीम द्वारा नियमों का पालन न करने वाले संस्थानों व हाउसिंग सोसायटियों पर विशेष कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Gurugram News: कूड़ा फैलाने और कचरा प्रबंधन न करने वालों पर लगा 46.14 लाख का जुर्माना


