[ad_1]
{“_id”:”68487ed51bddc9d76b0ebb44″,”slug”:”the-body-of-a-young-man-was-found-hanging-from-a-noose-in-a-rented-room-gurgaon-news-c-24-1-knl1001-59716-2025-06-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: किराये के कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

युवक के पास मिले ड्राइविंग लाइसेंस से हुई पहचान
संवाद न्यूज एजेंसी
फर्रुखनगर। वार्ड-14 में किराये के कमरे में एक युवक का शव पंखे से लटका मिला। युवक के पास मिले ड्राइविंग लाइसेंस से उसकी पहचान गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी जीतू चौधरी के रूप में हुई है। उसके मोबाइल पर लॉक लगा होने के कारण उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पा रही। पता चला है कि युवक ई कॉमर्स कंपनी में नौकरी करता था।
फर्रुखनगर के वार्ड-14 निवासी राधे श्याम ने बताया कि वह भारतीय सेना से सेवानिवृत हैं। उन्होंने अपने प्लॉट में कमरा बना रखा है। पांच जून को उसके पास करीब 25 साल का एक युवक आया और एक कमरा किराये पर मांगा। जब उन्होंने आईडी मांगी तो युवक ने कहा कि वह फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करता है और उसका आधार कार्ड कंपनी में जमा है। युवक ने एक-दो दिन में अपनी पत्नी को लेकर आने की बात भी कही थी। युवक के पास रात गुजारने के लिए ठिकाना नहीं था, ऐसे में उन्होंने युवक को कमरा दे दिया गया। मकान मालिक राधे श्याम उसी दिन खाटू श्याम चले गए। वापस आने पर जब युवक के मोबाइल पर कॉल की तो उसने फोन नहीं उठाया। इस पर वह युवक के कमरे में पहुंचे। जब वह दरवाजे के पास पहुंचे तो बदबू आने लगी। खिड़की से झांककर देखा तो युवक को अपने कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया।जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है। फ्लिपकार्ट कंपनी में भी मृत युवक के बारे में जानकारी ली जाएगी कि वह कितने दिनों से यहां काम कर रहा था और उसका व उसके परिवार का वर्तमान पता क्या है।
[ad_2]
Gurugram News: किराये के कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव