[ad_1]
-लाखों का बजट भी हुआ खर्च, फिर भी नहीं सुधरी पेयजल व्यवस्था
मोहम्मद मुस्तफा
पिनगवां। सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत गांवों में हर घर को नल से जल देने के लिए प्रत्येक गांव के ऊपर लाखों रुपये का बजट खर्च किया गया है। फिर भी सही मायने में सभी लोगों तक इस योजना के तहत शुद्ध पानी नहीं पहुंच पाया है। कहीं पाइप लाइन का कार्य अधूरा है तो कहीं वाटर टैंक बनने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। इससे बाजीदपुर, रीठट, फिरोजपुर मेव आदि गांवों के हजारों लोग बूंद-बूंद पानी को तरसने के लिए मजबूर हैं।
विभाग की मानें तो अधिकतर काम पूरे हो चुके हैं, जहां कहीं बचे हुए हैं, उन्हें जल्द पूरा कराने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि कागजों में तो लोगों तक सुचारू रूप से पानी पहुंच रहा है, परेशानी सिर्फ जमीनी स्तर पर है। इस मामले को लेकर समाजसेवी रिजवान खान ने विभाग को एक लिखित शिकायत भी की हुई है, जिसमें बाजीदपुर, रीठट, फिरोजपुर मेव, सिरौली, शहजादपुर सहित कई गांवों का जिक्र किया गया है। बाजीदपुर निवासी राजू पूर्व सरपंच, अजरुद्दीन, इमरान खान, इलियास, जमशेद, खूबी, शाहरूख, आमीन, इसाक, इरफान, रौनक, सौकत ने बताया कि उनके गांव में करीब ढाई साल पहले जल जीवन मिशन के तहत विभाग द्वारा पाइप लाइन बिछाई गई थी। जिसमें कहीं पर कनेक्शन कर दिए कहीं अधूरे हैं।
ढाई साल से ग्रामीण शुद्ध पानी की बाट जोह रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों की लेटलतीफी के चलते लोगों को पानी नहीं मिला। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके मोबाइलों पर पानी के बिल के मैसेज भी आए थे। पता चला कि उनके गांव में कागजों में पानी पहुंच रहा है, जबकि धरातल पर लोग प्यासे हैं। इसके अलावा कई अन्य गांवों में भी यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई है।
अवैध कनेक्शनों ने बिगाड़ा खेल
पेयजल संकट के इस दौर में लोग पानी की कदर नहीं समझ पा रहे हैं। बहुत से लोगों ने मुख्य लाइनों में अवैध कनेक्शन किए हुए हैं। इससे हजारों लीटर पानी व्यर्थ बर्बाद हो रहा है। तमाम शिकायतों के बावजूद लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। अवैध कनेक्शन कर पीने के लिए पानी भरने तक तो मामला ठीक है, लेकिन लोग रेनीवेल के पानी से फल सब्जियों की सिंचाई तक कर रहे हैं।
वर्जन
बाजीदपुर गांव में अभी पानी नहीं पहुंच पाया है। रीठट में आधे गांव में पानी पहुंच चुका है। विभाग द्वारा अधूरे काम को पूरा कराया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि जल्द सभी गांवों में जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी पहुंचे।
अकील अहमद, जेई पब्लिक हेल्थ पिनगवां।
[ad_2]
Gurugram News: कागजों में पहुंच रहा हर घर तक पानी, जमीनी स्तर पर लोग प्यासे