in

Gurugram News: करोड़ों के फ्लैट खरीदने वाले लोग चारों ओर से पानी से घिरे Latest Haryana News

Gurugram News: करोड़ों के फ्लैट खरीदने वाले लोग चारों ओर से पानी से घिरे  Latest Haryana News

[ad_1]

नजफगढ़ ड्रेन का उल्टा लौट रहा पानी भरा, तीन दिन बाद भी हालात खराब

पुलिस ने धर्मपुर के आगे सेक्टर रोड पर जाने वालों के लिए बैरियर लगाया

सोसाइटियों में रहने वाले लोग पीछे से अन्य रास्ते का इस्तेमाल कर निकल रहे

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। सात साल पहले करोड़ों रुपया देकर आशियाना खरीदने वालों के रास्ते यमुना नदी के बढ़े जलस्तर के कारण बंद हैं। तीन दिन बाद भी सेक्टर रोड का पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राजेन्द्रा पार्क थाना पुलिस ने धर्मपुर के आगे सेक्टर रोड पर जाने वालों के लिए बैरियर लगा दिया है जिससे आमजन की आवाजाही इस मार्ग पर बंद है। सोसाइटियों में रहने वाले लोग पीछे से अन्य रास्ते का इस्तेमाल करके निकल रहे हैं। बता दें कि सेक्टर-107 की सोसाइटियों के बगल से नजफगढ़ ड्रेन गई हुई है जिससे शहर में होने वाली बारिश का पानी यमुना में जाता है। नदी का जल स्तर बढ़ने से पानी ने बैक मार दिया है जिससे सेक्टर रोड पर पानी जमा हुआ है।

एमथ्रीएम विंडएयर सोसाइटी में 1000 से अधिक फ्लैट हैं जिसमें सात साल से लोग रह रहे हैं। यहां पर एक फ्लैट की कीमत 2 करोड़ रुपये से लेकर आठ करोड़ रुपये तक है। यहां पर रहने वालों ने कभी सपने में नहीं सोचा था कि ऐसे हालात आएंगे। बारिश अधिक होना तो लोगों ने देखा था मगर यमुना नदी के पानी का असर पहली बार देख रहे हैं। 107 सेक्टर में स्थित सोसाइटी के आरडब्ल्यूए प्रदान स्वराज वर्मा ने बताया पहली बार सोसाइटी के लोगों को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम व प्रशासन के अन्य लोगों की टीम आई थी मगर उनकी समस्या का समाधान यमुना के जल स्तर कम होने के बाद ही होगा। सोसाइटी के लोग पीछे के रास्ते से निकल रहे हैं। बच्चे आगे स्कूल नहीं जा रहे हैं। इसी तरह की समस्या सोलेरा सोसाइटी के लोगों को भी झेलनी पड़ रही है। यह दोनों सोसाइटियों आस-पास ही बनी हुई हैं।

नरसिंहपुर की सर्विस रोड पर अभी जलभराव

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर अब जलभराव खत्म है। नरसिंहपुर की सर्विस रोड पर अभी भी पानी भरा हुआ है। हल्की सी बारिश के बाद पूरा नजारा बदल जाता है। इस बार बारिश के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी भी जलभराव का कोई रास्ता नहीं निकाल सके हैं। नगर निगम और जीमएडीए के अधिकारियों का एक ही तर्क है कि बारिश समाप्त होने के बाद सड़कों का निर्माण होगा।

नाले का पानी लौट रहा है। एक हजार एकड़ से ज्यादा खेतों में पानी भरा हुआ है। निकालने की जगह ही नहीं है। प्रशासन कोई उपाय नहीं कर रहा। नगर निगम से गुहार लगाई गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। मुख्यमंत्री के सामने कष्ट निवारण समिति में यह मामला रखा जाए

-मनोज दहिया, क्षेत्रीय निवासी

जहां-जहां पर जलभराव है, वहां के पानी को निकलने के इंतजाम किए जा रहे हैं। बारिश के तुरंत बाद सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि लोगों को कोई दिक्कत न हो।

– विजय ढाका, चीफ इंजीनियर, नगर निगम, गुरुग्राम

[ad_2]
Gurugram News: करोड़ों के फ्लैट खरीदने वाले लोग चारों ओर से पानी से घिरे

Jind News: बारिश से मकान का अगला हिस्सा गिरा  haryanacircle.com

Jind News: बारिश से मकान का अगला हिस्सा गिरा haryanacircle.com

Jind News: ब्लॉकस्तर पर 15 सितंबर तक राजकीय स्कूलों में होंगे कल्चरल फेस्ट  haryanacircle.com

Jind News: ब्लॉकस्तर पर 15 सितंबर तक राजकीय स्कूलों में होंगे कल्चरल फेस्ट haryanacircle.com