[ad_1]
पुलिस की एक टीम दिल्ली तो दूसरी ने नेपाल में डाला डेरा
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सेक्टर-4 में रहने वाले दिल्ली के प्लाईवुड कारोबारी के घर में काम करने वाली सहायिका व उसके साथियों की तलाश में पुलिस दस दिन से छापा मार रही है, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वारदात को अंजाम देने वालों में घरेलू सहायिका ईशा सहित पांच लोग शामिल हैं। इसमें तीन लोगों के नेपाल पहुंचने की सूचना है, जबकि दो आरोपी दिल्ली में छिपे हुए हैं। बतादें कि सेक्टर-4 में मकान संख्या 1018 में रहने वाले नरेश अग्रवाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका दिल्ली में कारोबार है। दस दिन पहले वह परिवार के साथ जयपुर एक वैवाहिक कार्यक्रम में गए थे। घर पर 15 दिन पहले काम पर आई नेपाल की रहने वाली ईशा थी और उसके साले की पत्नी थी, जो बीमार रहती थी। इसी दौरान ईशा ने उसे दवा देकर सुला दिया और अपने साथियों के साथ मिलकर घर में रखे साढ़े तीन करोड़ रुपये की कीमत के आभूषण और 55 लाख रुपये नकद लेकर भाग गई। इस संदर्भ में सेक्टर चार पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया गया था। मामले की जांच कर रही पुलिस टीम के अधिकारियों ने बताया कि पूरी योजना के साथ वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात में संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। मोबाइल लोकेशन के हिसाब से आरोपियों पर नजर रखी जा रही है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पहले घर में काम कर रही सहायिका का भाई बनकर किसी ने ईशा को इस घर में भेजा था। पुलिस उस आरोपी तक पहुंचना चाहती है।
वर्जन
सेक्टर-4 में घरेलू सहायिका की ओर से हुई करोड़ों की चोरी के मामले में सीआईए की अलग-अलग टीमें जांच कर रही हैं। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा। – सुमित कुमार, सब इंस्पेक्टर, प्रभारी सीआईए पालम विहार
[ad_2]
Gurugram News: करोड़ों का आभूषण लेकर फरार होने वाली घरेलू सहायिका पहुंची नेपाल