{“_id”:”690e44261e942a5253030d68″,”slug”:”the-problem-of-low-water-supply-will-be-solved-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-71607-2025-11-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: कम जलापूर्ति की समस्या का होगा समाधान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुग्राम। सेक्टर 70 ए स्थित बीपीटीपी एस्टेयर गार्डन में दिसंबर के महीने से कम जलापूर्ति की समस्या का हल निकलेगा। शुक्रवार को जीएमडीए की इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों ने निवासियों को यह आश्वासन दिया है कि उनकी कम जलापूर्ति की दिक्कत का समाधान करेगा। पिछले दिनों सोसाइटी के लोगों ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था कि किस तरह लोग टैंकरों से काम चला रहे हैं। सोसाइटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जसवंत राव और महासचिव आरुणि शुक्ला ने बताया कि जीएमडीए के चीफ इंजीनियर समेत अधिकारियों की टीम ने सोसाइटी का दौरा किया। अगले 10 नवंबर को वे अपनी समस्या मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष रखने वाले हैँ। अधिकारियों ने सोसाइटी के प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया है कि यहां पानी की समस्या का समाधान होगा। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Gurugram News: कम जलापूर्ति की समस्या का होगा समाधान