in

Gurugram News: ककून सोसाइटी की घरेलू सहायिकाओं ने की हड़ताल Latest Haryana News

Gurugram News: ककून सोसाइटी की घरेलू सहायिकाओं ने की हड़ताल  Latest Haryana News

[ad_1]

चोरी के मामले में पुलिस द्वारा परेशान करने का आरोप

संवाद न्यूज एजेंसी

गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेसवे स्थित सेक्टर-109 की एटीएस ककून सोसाइटी में घरेलू सहायकों और सहायिकाओं ने पुलिस द्वारा परेशान किए जाने के विरोध में हड़ताल शुरू कर दी है।सोसाइटी में काम करने वाली सहायिका पर चोरी के आरोप और उसके बाद उस पर पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने के आरोप के बाद यह स्थिति बनी है।

हड़ताल से यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। घरों में सफाई, खाना बनाने और अन्य दैनिक काम ठप हो गए हैं और कई परिवारों को वैकल्पिक व्यवस्था करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को सोसाइटी और आसपास के क्षेत्रों में घरों में सहायता का काम करने वाले करीब 60-70 लोग शनिवार को सोसाइटी के गेट पर इकट्ठा हो गए। घरेलू सहायक और सहायिकाओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

दरअसल टावर-2 के फ्लैट नंबर 2113 में रहने वाली सीमा यादव के यहां 15 लाख रुपये की ज्वैलरी चोरी हो गई है। सीमा यादव अपने परिवार के साथ रहती हैं, लेकिन एक महीने पहले उनके पति की मौत हो गई थी। तेरहवीं के मौके पर घर में हवन करवाया गया था, जिसमें करीब 150 लोग शामिल हुए थे। उस दौरान घर में काफी लोगों का आना-जाना हुआ और इसी मौके का फायदा उठाकर किसी ने घर से ज्वैलरी चोरी कर ली। बंगाल की रहने वाली घरेलू सहायिका पर संदेह किया गया।

बृहस्पतिवार को फ्लैट मालकिन को चोरी का पता चला तो इसकी शिकायत पुलिस में दी गई। सीमा यादव के घर पर वेस्ट बंगाल के मालदा की रहने वाली अंतरा बीबी मेड के तौर पर काम करती हैं। चोरी की शिकायत कल दर्ज कराई गई, जिसके बाद बझघेड़ा थाना और क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने संदेह के आधार पर अंतरा बीबी के पति अब्दुल राकिब को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि पुलिस ने अब्दुल राकिब के साथ ज्यादती की और रात 10-11 बजे छोड़ा। कामगारों का कहना है कि चोरी का आरोप बिना ठोस सबूत के लगाया गया है। वे मांग कर रहे हैं कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करे। बझघेड़ा थाना एसएचओ सुनील ने बताया कि चोरी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है। उन्होंने मेड के पति के साथ किसी तरह की मारपीट की बात से इन्कार किया है। पुलिस ने सोसाइटी प्रशासन से भी बातचीत शुरू की है ताकि स्थिति सामान्य हो सके।

[ad_2]
Gurugram News: ककून सोसाइटी की घरेलू सहायिकाओं ने की हड़ताल

Karnal News: मानसिक रूप से कमजोर युवक का शारीरिक शोषण, जेल भेजा आरोपी Latest Haryana News

Karnal News: मानसिक रूप से कमजोर युवक का शारीरिक शोषण, जेल भेजा आरोपी Latest Haryana News

Karnal News: गर्भावस्था में लापरवाही शिशु की सेहत पर भारी Latest Haryana News

Karnal News: गर्भावस्था में लापरवाही शिशु की सेहत पर भारी Latest Haryana News