[ad_1]


अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सेक्टर-35 में एक निजी कंपनी में एसी ठीक करने गए टेक्नीशियन की कंप्रेसर फटने से मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को दे दिया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में उन्हें कोई शिकायत कार्रवाई के लिए परिवार की तरफ से नहीं मिली है।
पुलिस ने बताया कि चूरू राजस्थान निवासी अजय कुमार (25) शहर में एसी टेक्नीशियन का काम एक निजी कंपनी के लिए करता था। उसे गुरुवार शाम को एक कंपनी में एसी रिपेयरिंग के लिए सेक्टर-35 में भेजा गया था। जहां एसी को रिपेयर करते समय उसका कंप्रेसर फट गया। जिसके बाद उसे कंपनी के कर्मी घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक किराए के मकान में सेक्टर-17 में रहता था। बादशाहपुर थाना पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
[ad_2]
Gurugram News: कंप्रेशर फटने से एसी ठीक कर रहे टेक्नीशियन की मौत