[ad_1]
साइबर अपराध थाना पश्चिम में एफआईआर दर्ज
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। जालसाजों ने एक व्यक्ति के खाते से 2 लाख 1,99,998 रुपये निकाल लिए, जबकि उसके पंजीकृत मोबाइल पर न तो कोई ओटीपी आया और न ही कोई मैसेज। पीड़ित की शिकायत के आधार पर साइबर अपराध थाना पश्चिम में एफआईआर दर्ज की गई है।
पालम विहार सेक्टर-110 निवासी जय कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 सितंबर को उसके बैंक खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने तीन बार में 20 हजार रुपये, 79,999 रुपये और 99,999 रुपये ट्रांसफर कर लिए। इसके बारे में उसके मोबाइल पर कोई मैसेज या ओटीपी नहीं आया। जब उसने बैंक खाते को देखा तो तीन बार में 1,99,998 रुपयों का अनाधिकृत लेनदेन किया हुआ था। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर बैंक खाते से निकाले गए रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
[ad_2]
Gurugram News: ओटीपी आया न मैसेज, खाते से निकले 2 लाख रुपये