लिंक भेजकर दिया वारदात को अंजाम, केस दर्ज
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का अधिकारी बनकर युवक को कॉल कर साइबर ठगों ने ठगी का शिकार बना लिया। क्रेडिट कार्ड की इंटरनेशनल लिमिट ओपन होने पर चार्ज लगने की बात कहकर लिंक भेजकर ठगों ने उससे 99 हजार 40 रुपये ठग लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने इस मामले में साइबर थाना मानेसर में केस दर्ज करवाया है।
सेक्टर-84 निवासी मुकुंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14 अगस्त की दोपहर को उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें बताया कि वो एसबीआई बैंक के कस्टमर केयर विभाग से सीनियर एग्जीक्यूटिव बात कर रहा है। उसने उन्हें बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड पर इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन आपका ओपन है। इसे अगर आप बंद नहीं करेंगे तो आपको इसका चार्ज देना होगा। इसके साथ ही आपके कार्ड का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है।
इसके बाद उसने क्रेडिट कार्ड का एप ओपन करवाया। साथ ही व्हाट्सएप पर एक लिंक भी भेजा। इसमें बैंक का लोगो था। पीड़ित ने बताया कि उन्हें लगा कि ये मैसेज बैंक की तरफ से है। ऐसे में उन्होंने उस लिंक पर क्लिक भी कर दिया। इसके बाद ठग ने उनका मोबाइल हैक कर उनके क्रेडिट कार्ड से कई बार में 99 हजार 40 रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने इस मामले में अब केस दर्ज करवाया है। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।
Gurugram News: एसबीआई का अधिकारी बनकर युवक से 99 हजार की ठगी