[ad_1]
एनएच-48 पर मानेसर में 1,250 मीटर लंबा रोड बनेगा, ठेकेदार ने बीच में छोड़ दिया था काम
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-48) पर मानेसर में 1,250 मीटर लंबे एलिवेटेड रोड पर काम दोबारा शुरू हो गया है। एलिवेटेड रोड बनाने से हाईवे पर लोगों को जाम से राहत मिलेगी।
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कई जगहों पर लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। इसे देखते हुए जाम वाले जगहों पर अंडरपास या फ्लाईओवर बनाने की योजना को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने मंजूरी दी थी। मानेसर एलिवेटेड रोड पर कार्य शुरू हुआ था लेकिन ठेकेदार ने काम को बीच में छोड़ दिया था। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
एनएचएआई ने दोबारा टेंडर जारी कर कार्य को एक ठेकेदार को सौंप दिया है। मानेसर निवासी सुधीर कुमार ने बताया कि बाजार में जाम से जयपुर और रेवाड़ी जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि लोग जान हथेली पर रखकर हाईवे को पार करते है और इससे कई बार हादसे भी हो जाते हैं।
मानेसर अधूरी परियोजना पर दोबारा कार्य शुरू हो गया है। खेड़कीदौला से बावल तक हाईवे पर यातायात सुधार के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इसमें एफओबी, फ्लाई ओवर और सड़क मरम्मत समेत अन्य कार्य शामिल हैं। -प्रकाश तिवारी, डिप्टी मैनेजर, एनएचएआई
एलिवेटेड रोड के लिए 26 पिलर बनेंगे
एनएच-48 पर सबसे अधिक जाम की समस्या मानेसर शहर व बिलासपुर चौक पर होती है। मानेसर एलिवेटेड रोड 26 पिलर पर 1250 मीटर लंबी होगी। यह मानेसर पुलिस चौकी से एनएसजी गेट पर एलिवेटेड होगी। मानेसर स्थित आईएमटी फ्लाईओवर से उतरने वाले वाहन चालकों को एलिवेटेड रोड मिलेगी। इसके नीचे चार लेन की सड़क के साथ सर्विस लेन होगी। इस पर करीब 75 करोड़ खर्च आने का अनुमान है। वहीं, बिलासपुर में करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मानेसर के आगे बिलासपुर चौक पर जाम की गंभीर समस्या रहती है। एनएचएआई ने यहां पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया है।
[ad_2]
Gurugram News: एलिवेटेड रोड बनाने का काम दोबारा शुरू, जल्द मिलेगी जाम से मिलेगी राहत

