{“_id”:”67b779a3d226452ef00ba656″,”slug”:”a-woman-was-duped-of-rs-2-lakh-in-the-name-of-air-ticket-gurgaon-news-c-24-1-noi1094-51301-2025-02-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: एयर टिकट के नाम पर युवती से दो लाख रुपये ठगे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुग्राम। साइबर अपराध थाना पूर्व क्षेत्र निवासी युवती को ट्रेवल एजेंट के माध्यम से इंटरनेशनल टिकट कराना महंगा पड़ गया। एयर टिकट के नाम पर युवती से आशीष सक्सेना नामक ट्रेवल एजेंट ने दो लाख रुपये ले लिए थे, लेकिन पांच माह बाद भी न तो युवती को टिकट मिले और न ही रुपये वापस किए गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता प्रियंका उप्पल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ट्रेवल एजेंटी द्वारा की गई धोखाधड़ी की शिकार हो गई। 8 सितंबर 2024 को उसने आशीष सक्सेना के माध्यम से इंटरनेशनल ट्रेवल टिकट बुक कराया था। ट्रेवल एजेंट ने प्रियंका को प्रतिस्पर्धी मूल्य पर कन्फर्म टिकट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था। इसके लिए प्रियंका ने ट्रेवल एजेंट आशीष सक्सेना को ऑनलाइन बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दो लाख रुपये भेज दिए। ब्यूरो
Trending Videos
[ad_2]
Gurugram News: एयर टिकट के नाम पर युवती से दो लाख रुपये ठगे