in

Gurugram News: एपीके फाइल पर क्लिक किया तो खाते से कट गए 1.21 लाख Latest Haryana News

Gurugram News: एपीके फाइल पर क्लिक किया तो खाते से कट गए 1.21 लाख  Latest Haryana News

[ad_1]

साइबर अपराध थाना मानेसर में एफआईआर दर्ज, पुलिस कर रही छानबीन

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। एक युवक द्वारा गलती से एपीके फाइल पर क्लिक करने से उसके बैंक खाते से 1.21 लाख रुपये निकल गए। पीड़ित जब बैंक में अपने खाते संबंधी जानकारी लेने गया तो उसे रुपये निकलने के बारे में पता चला। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने साइबर अपराध थाना मानेसर में एफआईआर दर्ज की है।

जिले के कांकरौला गांव निवासी रमेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके मोबाइल पर आरटीओ एपीके फाइल आई थी। गलती से एपीके फाइल पर क्लिक हो गया तो 12 अक्तूबर को उसके बैंक खाते से 1.21 लाख रुपये निकल गए। जब रमेश कुमार अपने खाते की जानकारी लेने के लिए बैंक में गया तो उसे इसके बारे में पता चला। रमेश कुमार ने पुलिस से जालसाज के खिलाफ कार्रवाई करने व रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

एप डाउनलोड करने पर कटे 80 हजार रुपये

गुरुग्राम। साइबर अपराध थाना दक्षिण क्षेत्र में जालसाज ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर एक युवक के खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। टीकली गांव निवासी धनवीर यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 18 अक्तूबर को उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने धनवीर यादव को आरबीएल क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर दिया। कॉल करने वाले की बातों में आकर धनवीर यादव ने अपने मोबाइल में आरबीएल एप डाउनलोड कर लिया। इसके बाद उनके मोबाइल की सारी कॉल डायवर्ट हो गई और कार्ड एप से 80,802 रुपये कट गए। पीड़ित ने हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित धनवीर यादव ने पुलिस से जालसाज के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

[ad_2]
Gurugram News: एपीके फाइल पर क्लिक किया तो खाते से कट गए 1.21 लाख

नाम के कारण जाने वाली थी ऐप्पल के इस कर्मचारी की नौकरी, कहानी सुनकर आप भी चौंक जाएंगे Today Tech News

नाम के कारण जाने वाली थी ऐप्पल के इस कर्मचारी की नौकरी, कहानी सुनकर आप भी चौंक जाएंगे Today Tech News

वर्ल्ड अपडेट्स:  अमेरिका में सुंदरता का झांसा देकर खुफिया जानकारी चुरा रहे जासूस, मस्क बोले- कोई ज्यादा परफेक्ट लगे, तो शक करो Today World News

वर्ल्ड अपडेट्स: अमेरिका में सुंदरता का झांसा देकर खुफिया जानकारी चुरा रहे जासूस, मस्क बोले- कोई ज्यादा परफेक्ट लगे, तो शक करो Today World News