[ad_1]
गुरुग्राम। जालसाजों ने पानी के बिल की बकाया राशि जमा कराने के लिए एक युवक के मोबाइल में एपीके फाइल डाउनलोड करा ली। जिससे फोन हैंग हो गया और खाते से 98,998 रुपये कट गए। बिहार के मधुबनी निवासी रजत नाथ झा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आईएमटी मानेसर स्थित आइसक्रीम कंपनी में काम करता है। 26 जून को उसके सहकर्मी सौरभ के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल करने वाले ने बताया कि वह दिल्ली जल बोर्ड से बोल रहा है। उसकी कंपनी ग्यानी आइसक्रीम प्राइवेट लिमिटेड का पानी का बिल बकाया है। जमा नहीं कराने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके बाद बिल भरने के लिए जालसाज ने एपीके फाइल का लिंक सौरभ को भेजा। सौरभ ने यह एपीके फाइल रजतनाथ झा को भेजा, उसने डाउनलोड की तो मोबाइल हैंग हो गया और खाते से 98,998 रुपये कट गए। ब्यूरो

[ad_2]
Gurugram News: एपीके फाइल डाउनलोड करा 98,998 रुपये ठगे