in

Gurugram News: एक ही फ्लैट चार लोगों को बेचकर करोड़ों की ठगी Latest Haryana News

Gurugram News: एक ही फ्लैट चार लोगों को बेचकर करोड़ों की ठगी  Latest Haryana News

[ad_1]

7 साल पुराने मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया

Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। एक ही फ्लैट को चार बार बेचकर खुद को कंपनी के निदेशक कहने वाले दो लोगों ने करोड़ों रुपये की ठगी कर ली। करीब 7 साल पुराने इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ठगी का शिकार हुए दंपती का आरोप है कि इस केस में देवेंद्र का भाई जो पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त वह भी उनका साथ देता आ रहा है।

गाजियाबाद स्थित महागुन मस्कट क्राॅसिंग रिपब्लिक सोसाइटी निवासी सौरभ पंडोह ने पुलिस कमिश्नर गुरुग्राम को शिकायत देकर कहा कि उसने अपनी पत्नी नसीम सना के नाम गुरुग्राम के सेक्टर-15 में एक हाउसिंग सोसाइटी मैसर्ज टिपटॉप एस्टेट प्रा. लि. सेक्टर-15 पार्ट-2 की ओर से विकसित की जा रही सोसाइटी मैक्सवर्थ प्रीमियर अर्बन टावर-बी में 13वीं मंजिल पर वर्ष 2017 में 2.30 करोड़ रुपये में फ्लैट नंबर-1302 खरीदा था। बिल्डर-बायर एग्रीमेंट के तहत उन्होंने शुरू में करीब 55 लाख रुपये कंपनी को दिए थे। बाकी रकम 1.78 करोड़, 27 हजार 39 रुपये का एचडीएफसी बैंक से लोन कराया था। इसकी एक मुश्त राशि 1.63 करोड़ 83 हजार 100 रुपये का भुगतान कर दिया था।

पीड़ित का कहना है कि कंपनी द्वारा उन्हें वर्ष 2021 तक फ्लैट देना था। वर्ष 2017 से वे बैंक लोन की किश्तें देते आ रहे थे। बाद में पता चला कि जो फ्लैट बिल्डर ने उन्हें बेचा था, वह फ्लैट पहले तीन अन्य लोगों को भी बेचकर ठगी की गई है। वे बिल्डर कार्यालय में पहुंचे और खुद को कंपनी के निदेशक बता रहे वहां मौजूद अमरजीत ढिल्लो व देवेंद्र सिंह लोहचब से मिले। पीड़ित दंपती का आरोप है कि जब कंपनी के निदेशकों से इस संबंध में बात की गई तो जवाब मिला कि उन्हें पैसों की जरूरत थी। इसलिए उन्होंने इस तरह से फ्लैट बेचा। वे 20 लाख रुपये काटकर बाकी के पैसे वापस दे सकते हैं। पीड़ित दंपती 20 लाख का नुकसान उठाकर बाकी के पैसे लेने पर राजी हो गए। लोन के पैसे आरोपियों ने बैंक को ही वापस करने की बात कही। हालांकि उन्हें दोनों में से कुछ भी नहीं दिया गया।

दंपती ने शिकायत में कहा है कि वर्ष 2020 में एचडीएफसी बैंक की ओर से उन्हें एक डिमांड लेटर मिला, जिसमें उनसे 32 लाख 7 हजार 568 रुपये की मांग की गई। उन्होंने इस संबंध में बिल्डर अमरजीत व देवेंद्र से संपर्क किया। पीड़ित दंपती ने यह भी कहा कि आरोपी उन्हें कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की भी धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने दंपती की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू की। दंपती के मुताबिक, आरोपियों ने यह एक ही फ्लैट उनके अलावा तीन अन्य लोगों विजय खरब, संदीप कोडान, विशाल धर नामक व्यक्ति को भी बेचकर उनसे रुपये हड़प रखे हैं। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा के इंचार्ज सतीश कुमार ने बताया कि देवेंद्र सिंह लोहचब को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की आगे जांच की जा रही है।

[ad_2]
Gurugram News: एक ही फ्लैट चार लोगों को बेचकर करोड़ों की ठगी

Gurugram News: ऑटो-टैक्सी चालकों की हड़ताल रही बेअसर  Latest Haryana News

Gurugram News: ऑटो-टैक्सी चालकों की हड़ताल रही बेअसर Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: अग्रवाल सभा ने दो साल के लिए किया कार्यकारिणी का विस्तार  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: अग्रवाल सभा ने दो साल के लिए किया कार्यकारिणी का विस्तार Latest Haryana News