{“_id”:”67eace8cbfde7100dd008dba”,”slug”:”ed-seizes-siddharth-buildhomes-assets-worth-rs-9482-crore-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-54285-2025-03-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: ईडी ने सिद्धार्थ बिल्डहोम की 94.82 करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुग्राम। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सिद्धार्थ बिल्डहोम कंपनी की 94.82 करोड़ रुपये की संपत्ति को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई ईडी ने घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी के मामले में की है। ईडी ने मेसर्स सिद्धार्थ बिल्डहोम प्राइवेट लिमिटेड (मेसर्स एसबीपीएल) के प्रमोटर सिद्धार्थ चौहान और उनकी कंपनियों की अचल संपत्तियां अस्थायी रूप से जब्त की है। जब्त की गई संपत्तियों में गुरुग्राम में स्थित जमीन के टुकड़े, आवासीय घर और व्यावसायिक इमारत शामिल है। सिद्धार्थ बिल्डहोम प्राइवेट लिमिटेड (एसबीपीएल) गुरुग्राम में आवासीय परियोजनाओं में काम करती है। पहले इस परियोजना का नाम पशुपति बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड था। ब्यूरो
Trending Videos
[ad_2]
Gurugram News: ईडी ने सिद्धार्थ बिल्डहोम की 94.82 करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्त