[ad_1]
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सेक्टर-29 थाना एरिया में दिल्ली स्थित आरएमएल अस्पताल के चिकित्सक के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित चिकित्सक को उपचार के लिए निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मुंबई निवासी डाॅ. अभिषेक अनिल कुमार ने कहा कि वे नई दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में स्पेशलिस्ट चिकित्सक हैं। वह गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 में अपने परिवार सहित रहते हैंं। शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे वे अपनी पत्नी, बच्चे व सास के साथ पूजा का सामान खरीदने के लिए चक्करपुर गए थे। वहां उन्होंने खाली जगह देखकर बालाजी पीजी के सामने गाड़ी पार्क कर दी। वहां पर नो पार्किंग का कोई बोर्ड नहीं लगा हुआ था। जब डाॅ. अभिषेक सामान खरीदकर वापिस लौटे तो उनका बेटा साथ था। जबकि पत्नी व सास पीछे रह गए थे। उनकी कार के पीछे खड़ी इनोवा के पास एक व्यक्ति खड़ा था। डॉ. अभिषेक ने उससे गाड़ी हटाने के लिए कहा तो वह उनके साथ गाली-गलौच करने लगा। चिकित्सक ने उसको ऐसा करने से मना किया तो उसने डाक्टर से मारपीट शुरू कर दी। इससे वह घायल हो गए। उनकी पत्नी व सास वहां पहुंचे तो आरोपी उन्हें भी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया। घायल चिकित्सक को उपचार के लिए निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
[ad_2]
Gurugram News: आरएमएल के डाक्टर से मारपीट, जान से मारने की धमकी