Gurugram News: आठ साल बाद भी नहीं मिले फ्लैट, आवंटियों ने धरना प्रदर्शन किया


आठ साल बाद भी नहीं मिले फ्लैट, आवंटियों ने दिया धरना

सेक्टर-111 स्थित कैपिटल गेटवे सोसाइटी का मामला, वर्ष 2015 में मिलना था कब्जा

देरी होने पर मिलने वाला ब्याज भी नहीं दे रहा बिल्डर, हरेरा के आदेश को भी किया दरकिनार

अमर उजाला ब्यूरो

गुुरुग्राम। आठ साल बाद भी फ्लैट नहीं मिलने पर सेक्टर-111 स्थित कैपिटल गेटवे सोसाइटी के आवंटियों ने शनिवार को साइट पर प्रदर्शन किया। इसके लिए कैपिटल गेटवे होम बायर वेलफेयर एसोसिएशन ने सभी खरीदारों को बुलाया था। एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके सिंह कहते हैं कि वर्ष 2010 में इस प्रोजेक्ट का विज्ञापन जारी किया गया था। इसके बाद 50 हजार रुपये देकर सभी ने फ्लैट बुक कराए थे। 10.24 एकड़ के इस प्रोजेक्ट में 534 फ्लैट हैं। फ्लैट की 65 लाख से होकर 1.2 करोड़ रुपये तक है।

एसोसिएशन के अनिल कुमार कहते हैं कि खरीदार 95 फीसदी पैसा तक दे चुके हैं, जबकि निर्माण कार्य 40 फीसदी तक ही हुआ है। इसके बाद काम रुक गया है। सन 2012 में बिल्डर बायर एग्रीमेंट हुआ था। साल 2015 में खरीदारों को फ्लैट मिलने थे। वर्ष 2018 में हरियाणा भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (हरेरा) के पास मामला पहुंचा। साल 2019 में हरेरा ने फैसला दिया बिल्डर कब्जा देने में हो रही देरी के कारण वर्ष 2015 से दिए अब तक 10 फीसदी की दर से दिए गए पैसे पर ब्याज अदा करे। बिल्डर ने हरेरा का यह आदेश नहीं माना। खरीदारों की मांग है कि उन्हें उनके फ्लैट जल्द से जल्द दिए जाएं।

रिटायरमेंट के बाद रहने को बुक कराया था

कर्नल एसके वर्मा (अवकाशप्राप्त) कहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद रहने को यहां फ्लैट बुक कराया था। सन 2020 में रिटायरमेंट के बाद अब फ्लैट पाने के लिए संघर्ष चल रहा है। विकास ढड़ कहते हैं हर दिवाली पर बच्चों से कहता आ रहा हूं कि इस बार घर में त्योहार मनाएंगे। अब तक फ्लैट नहीं मिला है। मकान का किराया 33 हजार रुपये देना पड़ रहा है और इतनी ही ईएमआई ही जा रही है।

आवंटन रद्द करने के लिए दबाव

सोसाइटी में फ्लैट कैंसिल किए जाने की बात कहकर भी दबाव डाला जा रहा है। इसके लिए बिल्डर की ओर से ई-मेल भेजे जा रहा है। एफ और ई सोसाइटी के करीब 100 फ्लैट खरीदारों पर फ्लैट आवंटन रद किए जाने का दबाव डाला जा रहा है।

.


What do you think?

Bathinda: राम रहीम के ऑनलाइन सत्संग के लिए सलाबतपुरा पहुंचने लगे समर्थक, सुरक्षा के लिए 300 पुलिसकर्मी तैनात

Rewari News: कल बूंदाबांदी की संभावना, फिर बढे़गी ठंड