Gurugram News: आज साढ़े पांच लाख आबादी को नहीं होगी जलापूर्ति


फोटो … 13, 14

शाम तक जलापूर्ति बहाल करने का दावा कर रहा जीएमडीए

संवाद न्यूज एजेंसी

गुरुग्राम। सेक्टर 16 बूस्टिंग स्टेशन से जुड़ी न्यू गुरुग्राम की करीब साढ़े पांच लाख आबादी को आज जलापूर्ति नहीं होगी। हालांकि दोपहर तीन बजे के बाद ट्रायल कर जलापूर्ति बहाल करने का दावा किया जा रहा है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने सोमवार से एक हिस्से में 700 एमएम की आपूर्ति लाइन की मरम्मत शुरू कर दी है। तय कार्यक्रम के अनुसार एमडीआई चौक से इफ्को चौक तक मरम्मत कार्य सोमवार सुबह नौ बजे के बाद आंरभ किया गया। जीएमडीए ने सोमवार सुबह से अलग 30 घंटे के लिए जलापूर्ति बाधित रहने की चेतावनी पहले ही जारी कर दी थी। मरम्मत का पहला दिन होने के कारण लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। सुबह नौ बजे से पहले रोज की तरह ही पहले जलापूर्ति की गई। उसके बाद मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया। जिस कारण सेक्टर 16, 17, 18, 19, 20, 27, 28, 29 और 43, डीएलएफ फेज एक, दो और चार, सुशांत लोक एक और दो, साउथ सिटी एक, उद्योग विहार फेज एक, दो, तीन, चार और पांच, एमजी रोड, सूर्य विहार, सरहौल, चकरपुर गांव, सैनी खेड़ा और इसके आसपास के क्षेत्र में शाम के समय जलापूर्ति बाधित रही। इन क्षेत्र के लोगों को मंगलवार की सुबह एक बूंद भी आपूर्ति नहीं होगी।

पहला दिन होने के कारण नहीं हुई दिक्कत

मरम्मत का पहला दिन होने के कारण पानी को लेकर ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। सुबह के समय लोगों को जरूरत के मुताबिक पानी मिल गया। जीएमडीए की ओर ज्यादा दिक्कत होने पर नगर निगम की टैंकर सर्विस से पानी मंगवाने का सकुर्लर भी जारी किया गया था, लेकिन ऐसी नौबत नहीं आई।

आज बढ़ सकती है टेंशन

जलापूर्ति को लेकर आज लोगों की टेंशन बढ़ सकती है। जीएमडीए की प्रवक्ता के अनुसार एक दिन का पानी तो लोग स्टोर भी कर लेते हैं और हमने ऐसी हिदायत जारी कर दी थी। प्रयास है तय समय में मरम्मत का काम कर लिया जाए।

इन नंबरों पर कॉल कर मंगवा सकते हैं टैंकर

9821395213, 9821395215, 7015891509, 9468201007 जीएमडीए ने नगर निगम की टैंकर सर्विस के नंबर जारी कर लोगों से परेशानी के समय इन नंबरों पर कॉल कर पानी का टैंकर मंगवाने का अनुरोध किया है।

.


What do you think?

Gurugram News: तांत्रिक हत्याकांड में कौशल गैंग का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Hisar News: डेढ़ करोड़ रुपये की नकदी मालखाने में रखी, आयकर विभाग ने दिया दो दिन का समय