[ad_1]
स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर बुधवार शाम से बृहस्पतिवार दोपहर तक दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगे भारी वाहन
हल्के वाहनों को भी कड़ी जांच के बाद ही दिया जाएगा राजधानी में प्रवेश
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर बुधवार शाम पांच बजे से दिल्ली की सभी सीमाएं सील हो जाएंगी। बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक होगी साथ ही दिल्ली जाने वाले हल्के वाहनों को सघन जांच के बाद भेजा जाएगा। पुलिस ने दिल्ली में प्रवेश करने वालों को लेकर एडवाइजरी जारी की है।
स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद डीसीपी ट्रैफिक वीरेन्द्र विज की ओर से जारी आदेश में बुधवार शाम पांच बजे से दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश बंद होगा। ऐसे वाहनों को बृहस्पतिवार बारह बजे के बाद दिल्ली में प्रवेश मिलेगा। दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों का दबाव दिल्ली-जयपुर हाइवे पर न पड़े इसके लिए जयपुर की ओर से आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों पर नजर रखने के लिए अलग-अलग नाके चालू किए गए।
इन रास्तों पर यहां होगी चेकिंग
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सिरहौल बाॅर्डर
गुरुग्राम-महरौली मार्ग पर आया नगर बाॅर्डर
ओल्ड दिल्ली रोड पर कापसहेड़ा बाॅर्डर
पालम विहार के पास बजघेड़ा बाॅर्डर
अन्य पुलिस नाके
कापड़ीवास के पास पुलिस नाका
फरीदाबाद बार्डर पर पुलिस नाका
झज्जर की सीमा पर पुलिस नाका
गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर ग्वाल पहाड़ी के पास दिल्ली को जोड़ने वाले मार्ग पर नाका
बजघेड़ा के पास द्वारका एक्सप्रेसवे का पुलिस नाका
सेक्टर 23 के पास दिल्ली को जोड़ने वाले मार्ग पर पुलिस नाका
यहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
जयपुर की ओर से आने वाले वाहनों को दिल्ली में प्रवेश न देकर बिलासपुर के बाद झज्जर की ओर निकाला जाएगा।
पंचगांव चौक के पास केएमपी पर दोनों तरफ वाहनों को अपने हिसाब से निकालने की सुविधा रहेगी।
जो वाहन होंडा चौक और राजीव चौक तक पहुंच जाएंगे उनको सोहना मार्ग से निकाला जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 2000 पुलिसकर्मी
गरुग्राम। स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर डीसीपी हेडक्वार्टर की ओर से कुल 28 पुलिस नाके बनाए गए हैं। इसमें दिल्ली बाॅर्डर के छह प्रमुख नाके भी शामिल हैं। पुलिस की ओर से इन नाकों व स्वतंत्रता दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम स्थल के आस-पास 2000 जवानों को लगाया गया है।
डीसीपी मुख्यालय की ओर से सभी जोन में इंटरनल छह-छह पुलिस नाके लगाए हैं। वेस्ट जोन में इसकी संख्या 10 है। हर नाके पर एक एसएस, दो एएसआई, चार हवलदार व आठ सिपाही तैनात किए गए हैं। इसमें से कुछ इंटरनल पुलिस नाके लग गए हैं। जबकि अन्य पुलिस नाके बुधवार पांच बजे से प्रभावी होंगे।
दिल्ली में प्रवेश करने वाले जेब में रखे पहचान पत्र
कमिश्नरेट की पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि अति आवश्यक हो तो ही स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली जाएं। दिल्ली जा रहे हैं तो जेब में पहचान पत्र जरूर रखे। पुलिस की ओर से लगाए गए नाके व ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
विदेशी नागरिकों को ठहराने वाले 52 के खिलाफ मामला दर्ज
गुरुग्राम। स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर विदेशी नागरिकों को ठहराने वाले 52 लोगों के खिलाफ विदेश अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इसमें गेस्ट हाउस संचालक, फ्लैट किराये पर देने वाले, पीजी संचालक, सेक्टर 29 में पांच सितारा होटल प्रबंधन शामिल हैं। पुलिस की ओर से अभियान चलाया गया था। इसमें विदेशी नागरिक को ठहराने वालों की जानकारी सी फार्म के माध्यम से पुलिस को दी जानी थी, मगर आरोपियों ने यह जानकारी पुलिस को नहीं दी।
मॉल में भी दिखा सुरक्षा का कड़ा इंतजाम
स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए रोजाना से दोगुनी सुरक्षा की गई है। अलग-अलग जोन के डीसीपी की ओर से अपने क्षेत्र के मॉल प्रबंधन, अस्पताल प्रबंधन के सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक हुई है। बैठक के बाद मॉल प्रबंधन की ओर से सुरक्षा इतनी ज्यादा है कि पार्किंग में आने वाले वाहनों से लेकर मॉल में प्रवेश करने वालों की सघन जांच की जा रही है।
रेलवे स्टेशन व मेट्रो में जांच तेज
गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की ओर से संयुक्त जांच की जा रही है। रेलवे स्टेशन पर प्रवेश करने वालों पर कड़ी नजर है। मेट्रो स्टेशन पर भी सुरक्षा इंतजाम को चेक करने के लिए एक दिन पहले मॉक डि्रल हुई थी।
वर्जन
स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की जा चुकी है। दिल्ली पुलिस की ओर से मिली गाइड लाइन के हिसाब से बुधवार की शाम पांच बजे से सीमाओं को सील किया जाएगा। भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी। – विकास अरोड़ा, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम।
[ad_2]
Gurugram News: आज शाम पांच बजे से सील हो जाएंगे दिल्ली में प्रवेश के सभी रास्ते