Gurugram News: आज आंधी-बारिश की आशंका, विभाग ने यलो अलर्ट किया जारी Latest Haryana News

[ad_1]



loader



संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

गुरुग्राम। इन दिनों मौसम का मिजाज काफी बदला हुआ है। दिन में भीषण लू जारी है तो वहीं शाम को आंधी और बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार के लिए एडवाइजरी जारी की है। आईएमडी ने सोमवार को भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई है।

आईएमडी के अनुसार, बूंदाबांदी और धूल भरी आंधी (40-50 किमी/घंटा) के साथ तापमान में मामूली राहत मिल सकती है। ऐसे में सोमवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। यलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में अभी तापमान में ओर बढ़ोतरी होने की संभावना है।

बढ़ते तापमान के चलते भीषण गर्मी का सितम कम होता नहीं दिख रहा है। पारा बढ़ने से तेज चिलचिलाती धूप में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा लोगों को हिदायत दी जा रही है कि तेज धूप में बाहर निकलने से बचें। डि-हाईड्रेशन से बचने के लिए लोग तरल पदार्थों का सेवन करें।

[ad_2]
Gurugram News: आज आंधी-बारिश की आशंका, विभाग ने यलो अलर्ट किया जारी