in

Gurugram News: आगरा नहर पर चार लेन का पुल बनकर तैयार, एप्रोच रोड का इंतजार Latest Haryana News

Gurugram News: आगरा नहर पर चार लेन का पुल बनकर तैयार, एप्रोच रोड का इंतजार  Latest Haryana News


कुंडली गाजियाबाद एक्सप्रेस वे पर जाने वाले वाहनों को लगाना पड़ता है 4 किलो मीटर का चक्कर

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

बल्लभगढ़। गांव शाहपुर कलां स्थित आगरा नहर पर चार लेन का पुल बनकर तैयार हो गया है, लेकिन पिछले दो महीने से एप्रोच रोड ( पुल पर चढ़ने व उतरने के लिए बनाई जाने वाली रोड) का निर्माण नहीं हुआ है। जिसकी वजह से कुंडली गाजियाबाद एक्सप्रेसवे जाने वाले लोगों को करीब चार किलोमीटर का लंबा चक्कर काटना पड़ता है।

गांव शाहपुर कलां के पास आगरा नहर पर बना हुआ पुल 2017 में टूट गया था। पुल के बीच में से टूट जाने के कारण सिंचाई विभाग ने दोनों तरफ दीवार लगवा दी। ताकि कोई जर्जर पुल से न निकले। अब जब लंबे समय तक पुल का निर्माण नहीं हुआ, तो ग्रामीणों ने दीवार तोड़कर दुपहिया वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया। पुल टूट जाने के कारण गांव शाहपुर कलां, सुनपेड़, सागरपुर, सोतई, लढौली, भटपुरा, मच्छगर, दयालपुर के ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी। जिसके चलते गांव वासियों को चार किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाकर आवागमन करना पड़ता था। मार्च 2023 में पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। यह पुल आठ करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हो गया है लेकिन पुल पर चढ़ने व उतरने के लिए एप्रोच रोड का निर्माण पिछले दो महीने से नहीं हुआ है। जिसकी वजह से गांव के लोग अभी पुल का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

बरसात के कारण रुका हुआ है कार्य

यूपी सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता ब्रिज भूषण ने बताया कि पिछले दो महीने से फरीदाबाद में बरसात ज्यादा हो रही है। जिसकी वजह से एप्रोच रोड का निर्माण कार्य रुका हुआ है। उन्होंने बताया कि दो बार एप्रोच रोड बनाने के लिए मिट्टी डलवाई गई लेकिन बरसात में मिट्टी बह गई। जिसके बाद जेसीबी की मदद से मिट्टी को हटा दिया क्योंकि दुपहिया वाहन जान जोखिम में डालकर सफर करते थे। बरसात रुकने के बाद कार्य को शुरू कर दिया जाएगा।


Gurugram News: आगरा नहर पर चार लेन का पुल बनकर तैयार, एप्रोच रोड का इंतजार

Bhiwani News: डेढ़ माह में दूसरी बार खराब हुई डाबर कॉलोनी जलघर की मोटर, डेढ़ लाख शहरी आबादी की पेयजल आपूर्ति ठप Latest Haryana News

Bhiwani News: डेढ़ माह में दूसरी बार खराब हुई डाबर कॉलोनी जलघर की मोटर, डेढ़ लाख शहरी आबादी की पेयजल आपूर्ति ठप Latest Haryana News

Gurugram News: 14 हजार लोगों ने दो विधानसभा चुनावों में किसी भी प्रत्याशी को नहीं किया पसंद  Latest Haryana News

Gurugram News: 14 हजार लोगों ने दो विधानसभा चुनावों में किसी भी प्रत्याशी को नहीं किया पसंद Latest Haryana News