[ad_1]

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत दूसरा घायल
– साथ रहने वाले श्रमिक घायलों को नूंह के नल्हड़ अस्पताल में कराया था दाखिल
– शिवाजी नगर थाना पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी में कैद हुई ट्रक की तस्वीर व नंबर
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में पटौदी रोड पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बुधवार की रात को दो लोगों को साइड मारता हुआ निकाल गया। जिसमें एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल है। नूंह के नल्हड़ अस्पताल से रिपोर्ट एमएलआर आने के बाद शिवाजी नगर थाना पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार रुपड़ा हथीन का रहने वाला अनिल अपने साथी विजय निवासी फिरोजपुर झिरका के साथ बुधवार की रात को हरीश बेकरी के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान यूपी नंबर का ट्रक तेज रफ्तार में दोनों को साइड मार कर निकल गया। दोनों मेवात के रहने वाले हैं। इस कारण उनके अन्य साथी भी यहीं से हैं। जिन लोगों ने दोंनों को घायल अवस्था में नूंह के नल्हड़ अस्पताल लेकर गए। जहां पर उपचार के दौरान अनिल की मौत हो गई। जबकि दूसरे के पैर में फ्रैक्चर है। अस्पताल से सूचना आने के बाद शिवाजी नगर थाना पुलिस ने उस रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। जिसमें दोनोंं आदमी पैदल जाते हुए नजर आ रहे हैं। यूपी नंबर का ट्रक गफलत से निकल रहा है। शुक्रवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिसके बाद परिजन के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया जाएगा। थाना प्रभारी शिवाजी नगर इंस्पेक्टर महेन्द्र पाठक का कहना है कि दोनाें मेहनत मजदूरी करते थे। पुलिस ने वाहन की पहचान कर लिया है। जल्द ही वाहन चालक को दबोचा जाएगा।
[ad_2]
Gurugram News: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत दूसरा घायल