[ad_1]
फिरोजपुर झिरका। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में लगातार अहम कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में अनाज मंडी में एक अनूठी मिसाल पेश की जा रही है, जहां स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ते हुए अटल श्रमिक किसान कैंटीन की शुरुआत की जा रही है। जानकारी देते हुए सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन एवं नगर पार्षद गौरव जैन ने बताया कि प्रदेश के मुखिया नायब सिंह सैनी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को लेकर हरियाणा एक हरियाणवी एक के तर्ज पर पूरे हरियाणा में कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सहयोग से और ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत यह कैंटीन शुक्रवार को शुभारंभ की जा रही है। जिसका उद्घाटन नवयुक्त मार्किट कमेटी चेयरमैन राहुल जैन करेंगे। गौरव जैन ने बताया कि इस कैंटीन में मात्र 10 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। जैन ने बताया कि कैंटीन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित रहेगी। इस कैंटीन का संचालन आंबेडकर सेल्फ हेल्प ग्रुप, रनियाला फिरोजपुर को सौंपा गया है, जिसकी प्रमुख बीना कुमारी होंगी।
[ad_2]
Gurugram News: अटल श्रमिक किसान कैंटीन का शुभारंभ आज, 10 रुपये में मिलेगा खाना


