[ad_1]
30 सीसीटीवी कैमरों से स्टेशन परिसर में रखी जा रही निगरानी
रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियाें व उनके सामान की हो रही जांच
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर गुड़गांव रेलवे स्टेशन के परिसर और ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लगभग 30 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, पार्किंग में आने वाले यात्रियों व वाहनों पर निगरानी रख रहे हैं। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान यात्रियों के बैग सहित अन्य सामान की जांच कर रहे हैं।
आरपीएफ थाना प्रभारी नवल किशोर के नेतृत्व में गुड़गांव रेलवे स्टेशन परिसर में जांच अभियान चलाया हुआ है, ताकि रेलवे स्टेशन परिसर या ट्रेनों में कोई संदिग्ध सामान ना ले जा सके। स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना को रोकने के लिए आरपीएफ और जीआरपी की टीम लगातार प्लेटफार्म पर गश्त लगाती रहती हैं।
गुड़गांव रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों सहित पैसेंजर ट्रेनों में आने-जाने वाले यात्रियों पर निगरानी रखी जा रही है। रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों की गेट पर ही सामान की जांच के साथ ही प्लेटफार्म में भी यात्रियों के सामानों की तलाशी ली गई। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमराें से आरपीएफ की टीम प्लेटफार्म, मुख्य द्वार, टिकट आरक्षण केंद्र सहित वाहनों की पार्किंग में निगरानी रख रहे हैं। जांच के दौरान जीआरपी थाना प्रभारी और आरपीएफ थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी यात्रियों से यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं।
आरपीएफ थाना प्रभारी नवल किशोर ने बताया कि यात्रियों से अपील की जा रही है कि कि रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है, ऐसे में जांच अभियान में सहयोग करें। यात्रा के दौरान अपने सह यात्रियों व अनजान लोगों से किसी प्रकार का पेय पदार्थ व खाने की चीजें न लें। यात्री अपने बैग व अन्य सामान को लेकर सतर्क रहें, ताकि ट्रेनों में चोरी के मामलों पर रोक लग सके।
मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर बम डिस्पोजल टीम ने किया निरीक्षण
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। स्वतंत्रता दिवस के आगमन पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन में बम डिस्पोजल टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। मेट्रो थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस की बम डिस्पोजल व थाना मेट्रो, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा स्वतंत्रता दिवस के आगमन पर सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए तथा किसी भी संभावित खतरे से निपटने के उद्देश्य से मेट्रो स्टेशन पर निरीक्षण किया गया।इस निरीक्षण का उद्देश्य मेट्रो स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना, किसी भी खतरे के प्रयासों को निरस्त करने सहित पुलिस की सजगता तथा तत्परता की जांच करना था।
[ad_2]
Gurugram News: स्वतंत्रता दिवस पर गुड़गांव रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में बढ़ाई सुरक्षा