[ad_1]
सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए किया स्टंट
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए स्टंटबाजी करने वाले थार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी काले रंग की थार में सवार होकर एक अन्य काले रंग की स्कॉर्पियो के साथ बीच सड़क पर स्टंटबाजी कर रहा था। पुलिस ने थार को आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता संदीप के मुताबिक गुरुग्राम के बादशाहपुर के चिनार ढाबे के नजदीक सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुई। जिसमें एक थार और एक स्कॉर्पियो चालक सड़क के बीच गोल गोल घुमा कर स्टंट करके अपनी तथा दूसरों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। पुलिस के संज्ञान में आते ही बादशाहपुर थाने में मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान बादशाहपुर के हरीश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने थार को भी आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया है।
[ad_2]
Gurugram News: स्टंटबाजी करने वाला थार चालक गिरफ्तार