[ad_1]
गैस सिलिंडर में ब्लास्ट होने से हुआ हादसा, 40 मिनट में आग पर काबू पाया
संवाद न्यूज एजेंसी
सोहना। सोहना कस्बे की अनाज मंडी स्थित चाय की दुकान में आग लगने से 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जलने से मौत हो गई है। महिला दुकान के अंदर सो रही थी। उक्त आग दुकान में रखे रसोई गैस के सिलिंडर में आग लगने से हुई बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। जिन्होंने करीब 40 मिनट में आग पर काबू पा लिया था। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
कस्बे के वार्ड नंबर 14, अनाज मंडी के गेट के पास कस्तूरी पत्नी खुशीराम काफी समय से चाय की दुकान चलाती थी। वह परिजनों से अलग रहकर दुकान में ही सो जाती थी। शुक्रवार की रात 2 बजे दुकान में से आग की लपटें निकलने लगी और रसोई गैस का सिलिंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ । आवाज सुनकर सब्जी की आढ़तों पर सो रहे मजदूर व पल्लेदारों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो दुकान के अंदर से आग लगी थी। जिन्होंने इसकी सूचना 112 पर दी। तुरंत ही फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। जिन्होंने करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने महिला की मौत की सूचना उसके परिजनों को देकर बुलवाया। शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बता दें कि मृतक महिला की करीब 5 दिन पहले ही कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। महिला दुकान में ही गम्भीर हालत में रह रही थी। पुलिस सभी बातों को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Gurugram News: सोहना में चाय की दुकान में लगी आग, महिला की जलकर मौत