[ad_1]
पंचकूला में आयोजित समारोह से वर्चुअल माध्यम से किया शिलान्यास व उद्घाटन
नगर निगम गुरुग्राम 130 करोड़, सिंचाई विभाग 12.71 करोड़ और स्वास्थ्य विभाग 1.83 करोड़ रुपये से कराएंगे विकास कार्य
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। विकसित गुरुग्राम की संकल्पना के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को पंचकूला में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में वर्चुअल माध्यम से गुरुग्राम को विकास परियोजनाओं की सौगात दी। यहां नगर निगम गुरुग्राम, सिंचाई विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 144 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य कराए जाएंगे।
स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डाॅ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र के 130 करोड़ रुपये से अधिक के 10 विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। जबकि, सीएम ने सिंचाई विभाग के दो विकास कार्यों की आधारशिला भी रखी। इनमें 7.09 करोड़ रुपये से हेलीमंडी में माइक्रो इरीगेशन और 5.62 करोड़ रुपये से पटौदी में माइक्रो इरीगेशन संबंधी कार्य शामिल हैं। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसमें फर्रुखनगर, हेलीमंडी और सोहना में पब्लिक हेल्थ ब्लॉक निर्माण के लिए 50-50 लाख रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने एसडीएच सोहना में 20 बैड के प्रिफेब्रिकेटिड स्ट्रक्चर का उद्घाटन भी किया। इस पर 35 लाख रुपये की लागत आई है।
नगर निगम के विकास कार्य
निगमायुक्त ने बताया कि जोन-4 क्षेत्र की पीर बाबा कॉलोनी में 1.05 करोड़ रुपये से पेयजल आपूर्ति लाइन व इंटरलॉकिंग टाइल्स का काम कराया जाएगा। एनकेवी फार्म कॉलोनी में 3.10 करोड़ रुपये से पेयजल आपूर्ति एवं इंटरलॉकिंग टाइल, रेयान एन्क्लेव में 1.70 करोड़ रुपये से पेयजल आपूर्ति एवं इंटरलॉकिंग टाइल का काम होगा। वाटिका कुंज में 1.48 करोड़ रुपये से पेयजल आपूर्ति व इंटरलॉकिंग टाइल, सरस्वती एन्क्लेव में 1.02 करोड़ रुपये पेयजल आपूर्ति लाइन व इंटरलॉकिंग टाइल, भूपनगर में 99 लाख रुपये से पेयजल आपूर्ति एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स का काम किया जाएगा। इसी प्रकार गांव भोंडसी में 23.61 करोड़ रुपये से सीवरेज नेटवर्क, मालिबु टाउन में 6.52 करोड़ रुपये से सड़क निर्माण और सेक्टर-57 में वाटर वर्क्स के लिए 2.13 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने गांव वजीराबाद में बनने वाले अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स की भी आधारशिला रखी। इसके निर्माण पर 88 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
[ad_2]
Gurugram News: सीएम ने गुरुग्राम को दी 144 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात